Delhi 1 Crore Jewellery Robbery: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, भारत मंडपम पास 1 करोड़ की चोरी में तीन गिरफ्तार

दिल्ली में 24 सितंबर को हुई एक करोड़ रुपये की आभूषण लूट के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना भारत मंडपम के पास हुई थी, जहां पिस्तौल दिखाकर लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य के गहने लूटे गए थे. लुटेरे 500 ग्राम सोना और करीब 25 किलोग्राम चांदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे. इस वारदात के बाद दिल्ली में हड़कंप मच गया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल समेत 25 टीमों ने मामले की तफ्तीश की. पुलिस ने चांदनी चौक से लेकर भारत मंडपम तक 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाली और सर्विलांस कैमरों से महत्वपूर्ण सुराग जुटाए, जिसके बाद गुनहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Tm6URso