दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार में बृहस्पतिवार को कहासुनी के बाद हुई झड़प में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अपराह्न एक बजकर 23 मिनट पर कुसुमपुर पहाड़ी से एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉल करने वाले ने इलाके में हुई हिंसक झड़प के बारे में सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि तीन युवकों के बीच कहासुनी के दौरान झगड़ा हो गया, जिसमें अभय (18) नामक युवक को कथित तौर पर दो अन्य युवकों ने सीने में चाकू मार दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि अभय को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और स्थानीय निवासियों के बयान दर्ज किए हैं।
पुलिस ने बताया कि संदिग्धों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
https://ift.tt/pmu5xBN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply