दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में वार्षिक एथलेटिक्स मीट 10 से 12 नवंबर तक आयोजित होगी। इस इवेंट में 500 से ज्यादा खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को छह नवंबर तक नामांकन सबमिट करने के लिए कहा है। कई कॉलेज इस बार अपने प्लेयर्स की संख्या बढ़ाने और तैयारी तेज करने में लगे हैं। पिछले साल की तुलना में उम्मीदें बढ़ीं क्रीड़ा काउंसिल के सेक्रेटरी डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि सत्र 2024-25 में हुई एथलेटिक्स मीट में 40 टीमों के 418 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। पिछली बार यह इवेंट फरवरी में हुआ था, तब तक इंटर-यूनिवर्सिटी लेवल की प्रतियोगिताएं पूरी हो चुकी थीं। इस वजह से कॉलेज और स्टूडेंट्स की पार्टिसिपेशन कम रही थी। इस बार नवंबर में होने से ज्यादा स्टूडेंट्स और कॉलेज शामिल होने की संभावना है। नामांकन और ट्रायल की डेट हुई फाइनल प्रतिभागी कॉलेज छह नवंबर तक नामांकन सबमिट कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस के स्टूडेंट्स का सिलेक्शन ट्रायल 5 नवंबर को आयोजित होगा। सभी डायरेक्टिव्स पहले ही जारी कर दिए गए हैं और तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार पुरुष और महिला कैटेगरी में 22-22 इवेंट होंगे। कुल 56 गोल्ड मेडल समेत 168 मेडल परफॉर्मर्स के लिए दांव पर रहेंगे। यूनिवर्सिटी और कई कॉलेजों ने अपने प्लेयर्स को स्पेशल ट्रेनिंग दी है। ऐसे में इस बार स्पीड, स्ट्रेंथ और रोमांच का लेवल हाई रहने की उम्मीद है। खिलाड़ियों के लिए अकॉमोडेशन ग्रामीण इलाकों से आने वाले पुरुष प्लेयर्स स्टेडियम हॉल में रहेंगे। महिला प्लेयर्स के लिए अलकनंदा और महारानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल में ठहराव होगा। टीम मैनेजर और कोच यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस में रहेंगे। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विषम सेमेस्टर एग्जाम्स शुरू होने से पहले यह एथलेटिक्स मीट आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह इवेंट जोनल और इंटर-यूनिवर्सिटी लेवल की प्रतियोगिताओं से पहले स्टूडेंट्स को बेहतर तैयारी और प्रदर्शन का मौका देगा।
https://ift.tt/T7Yi3xE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply