Day 8 Navratri Bhog: नवरात्रि की अष्टमी के दिन महागौरी माता को क्या भोग लगाया जाता है?
मंगलवार, 30 सितंबर को शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है. नवरात्रि के आठवें दिन को महाअष्टमी भी कहते हैं, जिसका विशेष महत्व माना गया है. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है और कन्या पूजन भी किया जाता है. महागौरी माता, देवी दुर्गा का आठवां रूप हैं और कहते हैं कि महागौरी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
नवरात्रि की अष्टमी पर महागौरी माता को नारियल और नारियल से बनी मिठाई का भोग लगाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां महागौरी को नारियल चढ़ाने से सौभाग्य और सुख की प्राप्ति होती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महागौरा माता को नारियल बहुत पसंद है. ऐसे में अगर आप अष्टमी के दिन महागौरी माता को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाना चाहते हैं, तो इस दिन नारियल और नारियल की मिठाई का भोग जरूर लगाएं.
इसके अलावा, आप अष्टमी के दिन महागौरी माता को हलवा, काले चने और पूड़ी का भोग भी लगा सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के आठवें दिन माता रानी के महागौरी स्वरूप को नारियल का भोग लगाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
नवरात्रि की अष्टमी को मां महागौरी को सफेद वस्त्र और रात की रानी का फूल प्रिय है. इसके अलावा, आप देवी को पान का बीड़ा भी अर्पित कर सकते हैं, जिसमें कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बूरा और लौंग का जोड़ा हो, लेकिन सुपारी और चूना नहीं होना चाहिए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IY3n50G
Leave a Reply