Cyclone Shakti Weakening in Arabian Sea: आईएमडी ने चक्रवात शक्ति पर दी जानकारी, मछुआरों और जहाजों के लिए जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने चक्रवात शक्ति के संबंध में महत्वपूर्ण अपडेट जारी किए हैं. आईएमडी के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्रा के अनुसार, चक्रवात शक्ति वर्तमान में उत्तर-पश्चिम अरब सागर और उसके आसपास केंद्रित है. यह धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है और पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में गति कर रहा है. उम्मीद है कि 8 तारीख तक यह अरब सागर में ही समाप्त हो जाएगा और भारतीय तट को पार नहीं करेगा. भारत के पश्चिमी तट पर चक्रवात शक्ति का कोई प्रभाव नहीं होगा, इसलिए तटवर्ती क्षेत्रों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि, अरब सागर में हवाएं अभी भी 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं, जिससे समुद्र अशांत बना हुआ है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/P370vsQ