Cyclone Shakti Alert: चक्रवात शक्ति का महाराष्ट्र से गुजरात तक बढ़ा खतरा, हाई अलर्ट पर कई राज्य
चक्रवाती तूफान शक्ति का खतरा महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों पर मंडरा रहा है. अरब सागर में बने इस तूफान के चलते कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 3 से 7 अक्टूबर तक चक्रवात अलर्ट जारी करते हुए तेज हवाएं, भारी वर्षा और समुद्री खलबली की चेतावनी दी है. मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जैसे महाराष्ट्र के तटीय जिलों के साथ-साथ गुजरात के जामनगर और द्वारका में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है और उन्हें वापस बुलाया जा रहा है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि चक्रवात शक्ति अगले 24 घंटों में और अधिक प्रचंड रूप ले सकता है, जिससे यह गंभीर साइक्लोनिक तूफान में बदल जाएगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Nts93FX
Leave a Reply