मधेपुरा शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में सोमवार रात चोरों ने सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (CWC) के रिटायर अधिकारी के बंद पड़े घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर से 20 लाख रुपये मूल्य से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित गृहस्वामी श्यामकिशोर यादव अपनी बेटी से मिलने पूरे परिवार के साथ दिल्ली गए हुए हैं। उनके भतीजे बीएनएमयू के अभियंता रितेश प्रकाश ने बताया कि श्यामकिशोर यादव की बड़ी बेटी अमेरिका में रहती हैं, जो करीब 10 साल के बाद दिल्ली आई है। बेटी से मिलने के लिए ही 10 दिन पहले श्यामकिशोर यादव परिवार के साथ दिल्ली गए हैं। इसी दौरान चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बना लिया। गोदरेज और अलमीरा के ताले टूटे मिले मंगलवार की सुबह जब रितेश बाहर जा रहे थे तो देखा कि घर की ग्रिल का ताला कटा हुआ है। आशंका होने पर जब अंदर प्रवेश किया गया तो पाया गया कि गोदरेज और अलमीरा के ताले टूटे हुए हैं और घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। 4.50 लाख रुपए नगद और 1700 अमेरिकी डॉलर चोरी परिजनों के अनुसार चोर घर से करीब 15 से 16 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, 4.50 लाख रुपए नगद और 1700 अमेरिकी डॉलर चोरी कर ले गए हैं। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बंद मकान में चोरी की घटना हुई थी पिछले वर्ष भी इसी घर के बगल में स्थित एक बंद मकान में चोरी की घटना हुई थी, लेकिन उस मामले में अब तक चोरी गए सामान की बरामदगी नहीं हो सकी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से प्रोफेसर कॉलोनी के लोग सहमे हुए हैं। लोग रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
https://ift.tt/UKdxm2E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply