जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने बृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओं से 14 दिसंबर को नयी दिल्ली में कांग्रेस की “वोट चोर गद्दी छोड़” रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।
कर्रा ने केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी के लामबंदी अभियान के संबंध में वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों की एक तैयारी बैठक को संबोधित करने के दौरान यह बात कही।
कर्रा ने जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से 14 दिसंबर को दोपहर एक बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले “वोट चोर गद्दी छोड़” महा रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया।
इस बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) समन्वयक हरि शंकर गुप्ता ने मीडिया टैलेंट हंट अभियान के संदर्भ में कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी की दृष्टि और इच्छा के अनुसार कांग्रेस ने समान विचारधारा वाले, जन-हितैषी व्यक्तियों, विशेष रूप से युवाओं के लिए खुला मंच प्रदान किया है ताकि वे आगे आकर अभियान से जुड़ सकें।
https://ift.tt/F85jJbz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply