सीएम नीतीश कुमार आज गयाजी में होंगे। बिहार के प्रशासनिक भविष्य की दिशा तय करने वाला दो-दिवसीय उच्चस्तरीय विमर्श ‘मंथन–2025’ आज बिपार्ड में होगा। बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) की ओर से आयोजित यह कार्यशाला कल तक चलेगी। मंच पर राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी होगी। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिले के डीएम प्रमंडल के आयुक्त होंगे। दो दिन तक चलने वाले वर्कशाप का विषय जिला-केंद्रित शासन को और मजबूत करना है। खास बात यह भी कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर विशेष ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है जो बुधवार को प्रभावी रहेगा। उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे कार्यशाला का मकसद सिर्फ चर्चा नहीं है। नीति और ज़मीन क्रियान्वयन के बीच की खाई को खत्म करना है। जिलों में बेहतर फैसले हों। तेजी से उसे पूरा किया जाए। अफसरों की निर्णय क्षमता और प्रशासनिक दक्षता बढ़े। इसी लक्ष्य के साथ कार्यशाला में अनुभव साझा किए जा रहे हैं। ‘मंथन–2025’ में उत्तरदायी शासन, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, शहरी विकास की चुनौतियां, प्रभावी प्रशासन के लिए विधिक ढांचा और लोक-निजी भागीदारी जैसे अहम मुद्दों पर सत्र रखे गए हैं। विषय विशेषज्ञ और वरिष्ठ प्रशासक अपने अनुभव रखेंगे। जिलों की नवाचारी पहले भी सामने रखी जाएंगी, ताकि अच्छी सोच को एक मॉडल के रूप में अपनाया जा सके। अनोखी सुविधाओं का लोकार्पण भी करेंगे सीएम दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस मौके पर उन्होंने बिपार्ड परिसर में विकसित कई नई और अनोखी सुविधाओं का लोकार्पण भी करेंगे। संवाद वाटिका, नक्षत्र वन, ब्रह्मयोनि सरोवर का पुनर्जीवन, उन्नत पुस्तकालय, मोटर ड्राइविंग स्कूल और नव-स्थापित स्पेस गैलरी इसमें शामिल हैं। अधिकारियों का मानना है कि ‘मंथन–2025’ से जिलों में कामकाज का तरीका और सशक्त होगा। कानूनी समझ बढ़ेगी। फैसलों में आत्मविश्वास आएगा। प्रशासनिक नतीजों की गुणवत्ता बेहतर होगी। कार्यशाला का समापन 18 दिसंबर को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के संबोधन से होगा। ट्रैफिक रूट डायवर्ट आज V.V.I.P के आगमन के अवसर पर प्रतिबंधित / परिवर्तीत मार्ग से संबंधित यातायात व्यवस्था का प्लान जो प्रभावी रहेगा। 1. गाड़ी प्रवेश/परिचालन वर्जित रास्ता ( V.V.I.P के आगमन / प्रस्थान तक) सिकरिया मोड़ से घुघरीटाड़ मोड़ एवं पांच नं० गेट से एयरपोर्ट होते हुए दोमुहान तक सभी प्रकार के गाड़ी का परिचालन बंद रहेगा। दोमुहान से महाबोधी मंदिर तक सभी प्रकार के गाड़ी का परिचालन वर्जित रहेगा। 2. आमजनों के लिए ऑप्शनल रास्ता – गया से बोधगया दोमुहान की ओर गया शहर से घुघड़ी टॉड़ बाईपास केन्दुई रिभर साईड रोड से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। डोभी/बोधगया से गया की ओर-बोधगया से रिभर साईड रोड होकर कुन्दुई घुघड़ीटॉड़ या चेरकी रोड से होकर सिकड़िया मोड़ होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। सिकड़िया मोड़ से बोधगया, दोमुहान और डोभी की ओर सिकड़िया मोड़,मगध मेडिकल व चेरकी रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। नवादा की तरफ से आने वाली सभी गाड़िया- सिटी पब्लिक स्कूल मानपुर होते हुए गया शहर में प्रवेश करेगी। खास बात यह कि V.V.I.P के आगमन से एक घण्टे पूर्व से परिभ्रमण कार्यक्रम तक ट्रैफिक प्लान की गई व्यवस्था प्रभावी रहेगा।
https://ift.tt/UxKbeE8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply