बिहार चुनाव में हार के बाद नेता प्रतिपक्ष यूरोप टूर पर हैं, इसे लेकर सत्ता पक्ष हमलावर है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। समस्तीपुर में भाजपा नेता की हत्या के बाद विपक्ष ने एकबार फिर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार को घेरा है। राजद के निशाने पर गृह मंत्री सम्राट चौधरी हैं। बिहार पॉलिटिकल अपडेट्स में जानिए राजनीति से जुड़े उठापटक और सियासी बयानबाजी…. CM नीतीश के लिए लगी कुर्सी में बैठे मंत्री मदन सहनी पटना में आयोजित कैप्टन जय नारायण निषाद की जयंती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के लिए लगाई गई कुर्सी पर मंत्री मदन सहनी बैठ गए। इसका वीडियो सामने आया है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहले से मौजूद थे। उनके बगल में सीएम के नेम प्लेट वाली कुर्सी खाली थी। मंत्री मदन सहनी उसपर बैठने लगे तो कर्मचारी ने नेम प्लेट हटा दिया। कुछ ही देर में मंत्री मदन सहनी को समझ आया कि वो जिस चेयर पर बैठे हैं, वो डिप्टी सीएम के चेयर से ऊंची है। इसके बाद वो कुर्सी से उठे और सम्राट चौधरी को उस पर बैठाने लगे। हालांकि उपमुख्यमंत्री ने मना करते हुए, उन्हें उसी कुर्सी पर बैठे रहने को कहा। 3 तस्वीरों में समझिए पूरा मामला…. बुधवार को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण निषाद की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई थीं। इस मौके पर पूर्व सांसद अजय निषाद, मंत्री रमा देवी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री मदन सहनी, नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप यादव मौजूद रहे। बिहार में अपराधी बेलगामः राजद राजद ने बिहार के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पार्टी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा,’उप मुख्यमंत्री लंबा चौड़ा बयान देते है कि बिहार के बाहर अपराधी अपना ठिकाना ढूंढ लें। कल ही समस्तीपुर में भाजपा नेता को गोली मार दी गई है।’ ‘बेगूसराय, पटना , मोतिहारी सभी जगह अपराधी बेलगाम हैं। बिहार में कानून का राज दिखना चाहिए। अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। लेकिन, इनमें भी जाति ढूंढा जाता है, इसलिए अपराधी बेलगाम होते जा रहे है।’ डिप्टी सीएम ने जज पर की टिप्पणी, माफी की मांग डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने मुजफ्फरपुर में एक जनसुनवाई के कार्यक्रम में डीएम से कहा था कि आपने भी कोर्ट में दाखिल किया है। उस जज के बारे में भी लिखिए। इतनी जल्दी, हड़बड़ी में फैसला कैसे आया? क्या इंटरेस्ट था? चीफ जस्टिस के पास भी उसकी डिटेल जानी चाहिए। एडवोकेट जनरल से प्रधान सचिव बात करेंगे कि इतनी जल्दी जजमेंट कैसे आया। ऊपर से कोई अवतरित होकर नहीं आ रहे हैं। गलत करेंगे तो कोई भी रहेंगे उनपर सवाल उठेंगे। उनकी समीक्षा होगी। अब बिहार न्यायिक सेवा संघ ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की इस टिप्पणी पर एतराज जताया है। कमेंट को अत्यधिक आपत्तिजनक और परेशान करने वाला बताते हुए संघ ने इसके लिए उनसे माफी की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का हवाला देते हुए, संघ के सचिव अनिल कुमार सिंह ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। बिहार की पॉलिटिक्स से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….
https://ift.tt/0AdDJaV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply