China Warns US: चीन ने अमेरिका को दे डाली खुली चेतावनी- “युद्ध चाहते हो तो…”

चीन ने अमेरिका को सीधी और खुली चेतावनी दी है कि यदि वह युद्ध चाहता है, तो उसे युद्ध मिलेगा. चीन के एनर्जी सिक्योरिटी इंस्टीट्यूट के प्रेसिडेंट विक्टर गाउ ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर अमेरिका चीन को नष्ट करना चाहता है, तो वह खुद नष्ट हो जाएगा. यह बयान साउथ चाइना सी में बढ़ते तनाव, अमेरिकी टैरिफ और ताइवान को हथियारों की बिक्री के बीच आया है. गाउ ने चीन की नो फर्स्ट यूज़ पॉलिसी का जिक्र करते हुए कहा कि चीन कभी पहला हमला नहीं करेगा, लेकिन यदि उस पर हमला हुआ, तो जवाब इतना ताकतवर होगा कि दुश्मन को दूसरा मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने डीएफ-61 आईसीबीएम मिसाइल और हाइड्रोजन बम का भी उल्लेख किया. साथ ही, चीन अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद लगातार ईरान से अरबों डॉलर का कच्चा तेल खरीद रहा है, जिससे दोनों महाशक्तियों के बीच भू-राजनीतिक तनाव चरम पर है. यह स्थिति वैश्विक स्थिरता के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XqVYtns