China-Taiwan Conflict: ताइवान पर हमला करने के लिए चीन की मदद करेगा रूस?
चीन ताइवान पर एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा है, जिसमें रूस की महत्वपूर्ण सैन्य सहायता शामिल है. खुफिया दस्तावेजों से यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. लंदन के रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, रूस चीन को हवाई हमले के लिए प्रशिक्षण और सैन्य उपकरण जैसे हाई-एल्टीट्यूड पैराशूट सिस्टम, एम्फीबियस टैंक, आर्मड पर्सनल कैरियर और एंटी-टैंक गन उपलब्ध कराएगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन के पास वर्तमान में हवाई युद्धाभ्यास क्षमता की कमी है, जिसे रूस पूरा करेगा. ये खुलासे “ब्लैक मून ग्रुप” नामक हैकर्स द्वारा लीक किए गए 800 पन्नों के दस्तावेजों पर आधारित हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KbPskdS
Leave a Reply