Chandauli Crime News: गर्लफ्रेंड को बीच सड़क गोली मारी, 10KM दूर जाकर खुद को उड़ाया; सनकी आशिक की खौफनाक करतूत

Chandauli Crime News: गर्लफ्रेंड को बीच सड़क गोली मारी, 10KM दूर जाकर खुद को उड़ाया; सनकी आशिक की खौफनाक करतूत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है जहां एक सिरफिरे प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को बीच सड़क पर गोली मार दी. इसके बाद करीब 10 किलोमीटर दूर जाकर खुद कनपटी पर पिस्तौल रख कर चला दी. इससे शख्स की मौत हो गई है जबकि प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के मुगलसराय कोतवाली के एक मोहल्ले का है. जहां पर रहने वाले 25 साल के संजय कुमार ने इस वारदात को अंजाम दिया है. संजय कुमार सब्जी का ठेला लगाकर गुजर-बसर करता था. संजय का मोहल्ले में ही रहने वाली एक 20 साल की युवती से प्रेम संबंध हो गया. लंबे समय तक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा लेकिन इनके रिश्ते में अचानक दरार आ गई. दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था.

गुरुवार की शाम को युवती मार्केट से सब्जी खरीदकर अपने घर की तरफ वापस जा रही थी, इसी दौरान संजय ने उसे रोका और बिना कुछ कहे उसे गोली मार दी. युवती वहीं पर गिर कर तड़पने लगी और चीख-पुकार मच गई. आरोपी संजय इस वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया. वहीं लोगों ने तुरंत युवती को हॉस्पिटल में भर्ती किया जहां पर अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई.

शख्स ने की खुदकुशी

कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवती को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे ढूंढने के लिए अन्य थाना क्षेत्र की पुलिस को भी अलर्ट मैसेज भेजा गया. इसी बीच पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि करीब 10 किलोमीटर दूर रामनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद को गोली मार ली है. पुलिस ने शख्स का शव अपने कब्जे लिया. जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई तो पता चला कि यह संजय ही है जो अपनी प्रेमिका को गोली मारकर थोड़ी देर पहले ही फरार हुआ था.

कुछ दिन से तनाव में था शख्स

परिजनों ने बताया कि संजय पिछले कुछ दिनों से लगातार तनाव में चल रहा था. वहीं युवती के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वहीं पुलिस ने प्रेम प्रसंग को ही मुख्य कारण माना है. वहीं हर पहलू पर जांच की जा रही है. पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम और युवती के बयान के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xNwH7Ts