Chand Mera Dil: लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे की फिल्म को झटका! सेट से लीक हुईं दोनों की तस्वीरें

Chand Mera Dil: लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे की फिल्म को झटका! सेट से लीक हुईं दोनों की तस्वीरें

Chand Mera Dil: बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हुई हैं, जिनमें लक्ष्य और अनन्या पांडे ट्रडिशनल कपड़ों में नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म में अनन्या और लक्ष्य रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म के सेट से लीक हुई ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.

एक तस्वीर में लक्ष्य क्रीम कलर का ओवर कोट और मरून कुर्ते में मोटरसाइकिल चलाते दिख रहे हैं. उनके पीछे बैठी अनन्या पांडे मरून साड़ी और ट्रडिशनल आभूषणों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, दूसरी क्लोज़-अप तस्वीर में दोनों एक ही फ्रेम में दिखाई देते हैं, जिसने फैंस को उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी की पहली झलक दिखाई दे रही है.

नवंबर 2024 में हुई थी अनाउंसमेंट

इस फिल्म की अनाउंसमेंट नवंबर 2024 में की गई थी. शुरुआत में इसने काफी चर्चा बटोरी, लेकिन इसके बाद लंबे समय तक कोई अपडेट सामने नहीं आया. अब शूटिंग से आई इन ताज़ा तस्वीरों ने कन्फर्म कर दिया है कि फिल्म पर काम पूरी रफ्तार से चल रहा है. फिल्म का टैगलाइन है , “प्यार में थोड़ा पागल होना पड़ता है”, जो इस ओर इशारा करता है कि कहानी एक अनोखी और गहरी प्रेमकहानी पर आधारित होगी.

निर्देशन और रिलीज़ की योजना

‘चांद मेरा दिल’ का डायरेक्शन विवेक सोनी कर रहे हैं. पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म 2025 में रिलीज़ होगी, लेकिन अब तक इसकी ऑफिशियल रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गई है. फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट का एक बड़ा कारण है, लक्ष्य का करियर ग्राफ. उन्होंने बैड्स ऑफ बॉलीवुड और किल जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई है. वहीं इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी अनन्या पांडे के साथ दिखाई देगी. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस पहले से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SB8coP7