चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को कहा कि युद्ध केवल बयानबाजी से नहीं, बल्कि स्पष्ट लक्ष्य और उद्देश्यपूर्ण कार्रवाई से जीते जाते हैं। CDS तेलंगाना के डुंडीगल स्थित एयर फोर्स अकादमी में ऑटम टर्म दिसंबर 2025 की कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा- खाली शब्दों और प्रतीकात्मक दावों से ताकत साबित नहीं होती। अनुशासन, ठोस योजना और निर्णायक अमल ही किसी देश की असली सैन्य क्षमता दिखाते हैं। उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि हाल के समय में वहां झूठे जीत के दावे और सोशल मीडिया प्रचार देखने को मिले, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और रही है। CDS की 2 बड़ी बातें… 29 नवंबरः हर दिन बदल रहे युद्ध के तरीके जनरल अनिल चौहान ने 29 नवंबर को नई दिल्ली के सैम मॉनेकशॉ सेंटर में चल रहे चाणक्य डिफेंस डायलॉग में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि युद्ध लगातार खुद को बदलता और बनाता रहता है। जो कॉन्सेप्ट भविष्य के लगते हैं, वे लागू होने से पहले ही पुराने भी हो सकते हैं। यह एक ऐसा रिस्क है जो सेना को उठाना पड़ता है। इसलिए फ्यूचर वॉरफेयर के मुताबिक अंदाजा लगाना, तैयारी करना हमारे अस्तित्व से जुड़ जाता है। इसका दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है। पूरी खबर पढ़ें… 25 सितंबरः 1962 जंग में एयरफोर्स को परमिशन नहीं मिली जनरल अनिल चौहान ने 25 सितंबर को कहा था कि 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान एयरफोर्स के इस्तेमाल की परमिशन नहीं दी गई थी। अगर ऐसा होता तो चीनी आक्रमण को काफी हद तक कम किया जा सकता था। CDS चौहान ने यह टिप्पणी पुणे में दिवंगत लेफ्टिनेंट जनरल एस पी पी थोराट की संशोधित आत्मकथा – ‘रेवेइल टू रिट्रीट’ के विमोचन कार्यक्रम में की थी। वे इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे। पूरी खबर पढ़ें… ——————— ये खबर भी पढ़ें…. चंडीगढ़ में CDS बोले-भारत का भविष्य समुद्र से जुड़ा:हमारा जमीनी इलाका सीमित, हम कई देशों के लिए सबसे पहले मदद करने वाले चंडीगढ़ में मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचे सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि भारतीय महासागर क्षेत्र में भारत की अहम स्थिति है। हम कई देशों के लिए सबसे पहले मदद करने वाले और पसंदीदा साझेदार हैं। भारत एक समुद्री और जमीनी दोनों तरह की ताकत है, लेकिन हमारा जमीनी इलाका सीमित है। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/cBt82IN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply