CBI या SIT से कराएं जांच… करूर भगदड़ में मद्रास HC पहुंची विजय की पार्टी TVK
अभिनेता से नेता बने टीवीके चीफ विजय की रैली में कल रात को भगदड़ मची, उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. करूर में हुई इस भगदड़ में अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है जबकि सैंकड़ों लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) इस घटना की सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग की है. इसके लिए उसने मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दाखिल याचिका में भगदड़ की जांच सीबीआई या एसआईटी से कराने की मांग की गई है.
टीवीके के वकील ने कोर्ट से घटना का स्वतः संज्ञान लेने और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया. याचिका में कहा गया कि केवल एक स्वतंत्र एजेंसी ही उन खामियों का पता लगा सकती है, जिनके कारण पार्टी की जनसभा के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों की जान गई.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0tVoZCW
Leave a Reply