Budhwar Puja: बुधवार को हरे रंग का क्या महत्व है? जानें इस दिन गणेश जी को क्या चढ़ाएं
बुधवार का दिन गौरी पुत्र गणेश जी को समर्पित होता है. इस दिन भक्तजन बप्पा की विधि-विधान से पूजा करते हैं और उनके निमित्त व्रत भी रखते हैं. हिंदू धर्म में हर दिन पर पहने जाने वाले रंग का अपना महत्व होता है. बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है और इस दिन बप्पा की पूजा में हरे रंग की चीजें भी अर्पित की जाती हैं. अगर आप बुधवार को गणेश जी की पूजा करते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इस दिन गणेश जी को हरे रंग की कौन सी चीजें चढ़ानी चाहिए.
बुधवार को हरे रंग का महत्व
बुधवार को हरे रंग का विशेष महत्व इसलिए है. क्योंकि यह बुध ग्रह और भगवान गणेश से जुड़ा माना गया है. हरा रंग बुद्धि, व्यापार, तरक्की और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. बुधवार के दिन हरा रंग पहनने से मानसिक शांति मिलती है, एकाग्रता बढ़ती है और बुध ग्रह की सकारात्मकता बनी रहती है.
बुध ग्रह:- हरा रंग बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है जो बुद्धि, व्यापार और वित्तीय प्रबंधन से जुड़ा है. बुधवार को इस दिन हरा पहनने से बुध दोष से मुक्ति मिल सकती है और इन क्षेत्रों में सफलता प्राप्त हो सकती है.
भगवान गणेश:- बुधवार भगवान गणेश को समर्पित है और उन्हें दूर्वा (एक प्रकार की घास) बहुत प्रिय है, जिसका रंग हरा होता है. इसी वजह से इस दिन हरा रंग धारण करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं.
मानसिक शांति:- हरा रंग मन में तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है. साथ ही, यह सकारात्मक सोच को बढ़ाता है और रिश्तों में सुधार लाता है.
बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनना
बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनने से एकाग्रता में सुधार होता है और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है. इसके अलावा, बुधवार को हरे रंग की वस्तुओं का दान करना भी शुभ माना जाता है. बुधवार को हरे रंग की पूजा वस्तुओं का खास महत्व है. बुधवार को गणेश जी की पूजा में हरे रंग की चीजों को चढ़ाने से बुद्धि, नए कार्यों की सफलता और बाधाओं को दूर करने में मदद मिलती है.
बुधवार को गणेश जी को क्या चढ़ाएं?
बुधवार के दिन गणेश जी को हरी मूंग की दाल, दूर्वा (हरी घास) और शमी के पत्ते जैसी हरी चीजें चढ़ाएं. बुधवार के दिन इन चीजों को चढ़ाने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है.
हरी मूंग की दाल:- हरी मूंग की दाल चढ़ाएं और उसका दान करें. आप बुधवार को मूंग दाल का सेवन भी कर सकते हैं.
दूर्वा (हरी घास):- भगवान गणेश को 21 गांठ दूर्वा अर्पित करें. इसे चढ़ाने से बुद्धि, विवेक बढ़ता है और समस्याएं दूर होती हैं.
शमी के पत्ते: बुधवार को गणेश जी को शमी के पत्ते भी अर्पित करें. इससे तनाव और मानसिक संकट दूर हो जाते हैं.
हरे रंग के कपड़े:- बुधवार को गणेश जी की पूजा के दौरान हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
बुधवार को क्या दान करें?
- बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल या हरे कपड़े दान करना चाहिए.
- बुधवार को हरे फल जैसे अमरूद या अंगूर का दान करें.
- बुधवार को किसी जरूरतमंद को शिक्षा से जुड़ी चीजें भी दान कर सकते हैं.
- बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना भी पुण्यकारी माना जाता है.
(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/n6xwojG
Leave a Reply