BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का मौका, बिहार में 702 पदों पर निकली भर्ती
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने डेंटल हाइजीनिस्ट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 10 नवंबर 2025 तक चलेगी. निर्धारित समय सीमा के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. जानें क्या है योग्यता…
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 702 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इनमें 281 पद सामान्य वर्ग, 70 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 112 पद अनुसूचित जाति, 7 पद अनुसूचित जनजाति, 127 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 84 पद पिछड़ा वर्ग और 21 पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं.
क्या है योग्यता?
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से 10+2 परीक्षा (जीव विज्ञान विषय सहित) उत्तीर्ण की हो.
- उम्मीदवार के पास संघ, बिहार या अन्य राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल हाइजिनिस्ट में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए.
- उम्मीदवार बिहार राज्य दंत परिषद में पंजीकृत (रजिस्टर्ड) डेंटल हाइजिनिस्ट होना चाहिए.
आयु की सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है.
अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी.
अधिकतम आयु सीमा
- अनारक्षित (पुरुष): 37 वर्ष
- अनारक्षित (महिला): 40 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला): 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन के लिए फीस कितनी?
आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है.
उम्मीदवारों को सलाह
उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना में दी गई पात्रता और शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी अवश्य पढ़ें. डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें.
यह खबर भी पढ़ेंअमिताभ नेDUके इस काॅलेज से की है पढ़ाई, जानें कैसे मिलता है एडमिशन
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9hHo0ie
Leave a Reply