लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच घर लौटे बीएसएफ जवान 55 साल के जवाहर झा की शनिवार की शाम करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उनके नया बाजार स्थित आवास पर हुआ। जवान पानी की मोटर का तार ठीक कर रहे थे, तभी अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गए। परिजनों में कोहराम, पुलिस और प्रशासन पहुंचे मौके पर सुगमा गांव निवासी जवाहर झा फिलहाल झारखंड के हजारीबाग में बीएसएफ में तैनात थे। छठ पर्व मनाने के लिए वह छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पार्थिव शरीर को पैतृक गांव में लाकर दिया गया राजकीय सम्मान रविवार को जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सुगमा लाया गया। अंतिम संस्कार के समय पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी को अंतिम सलामी अर्पित की। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। गांव में सन्नाटा, परिजनों और ग्रामीणों में गहरा सदमा ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि जवाहर झा बेहद अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार व्यक्ति थे। वह गांव में सभी के प्रिय थे और हर किसी से आत्मीयता से पेश आते थे।उनके निधन की खबर से गांव में सन्नाटा छा गया। ग्रामीणों ने कहा कि यह हादसा परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।छठ की तैयारी में जुटे परिवार और गांव के लोगों के बीच यह हादसा गहरा सदमा बन गया, और खुशियों के बीच अचानक फैले मातम ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।
https://ift.tt/6wE5PGM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply