मधेपुरा के उदाकिशुनगंज प्रखंड की पिपरा करौती पंचायत स्थित केपीएन प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एक महिला शिक्षिका के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसी विद्यालय में कार्यरत एक सहायक शिक्षक ने कक्षा में घुसकर शिक्षिका के साथ मारपीट की। घटना के बाद विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया। एसडीपीओ ने पीड़ित से ली मामले की जानकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार स्वयं थाना पहुंचे और पीड़ित शिक्षिका से घटना की विस्तृत जानकारी ली। थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार पीड़ित शिक्षिका दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिट्टा चौक की निवासी हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में बीपीएससी TRE-2 के तहत सहायक शिक्षक के रूप में केपीएन प्लस टू विद्यालय में योगदान दिया था। एक साल से गलत नीयत से कर रहा था मानसिक रूप प्रताड़ित पीड़िता ने बताया कि आरोपी शिक्षक शंभू कुमार साह मधेपुरा के मठाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बालम गढ़िया गांव का निवासी है। पिछले करीब एक वर्ष से उन्हें गलत नीयत से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। आरोपी जबरन शादी करने का दबाव बनाता था और मना करने पर नौकरी छीनने व बदनाम करने की धमकी देता था। शिक्षक जबरन कमरे में घुसकर की हाथापाई शिक्षिका ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि शनिवार को वह कक्षा में परीक्षा कार्य में लगी हुई थीं, तभी आरोपी शिक्षक जबरन कमरे में घुस आया और मारपीट शुरू कर दी। वह चीखती-चिल्लाती हुई कमरे से बाहर निकली। लेकिन आरोपी ने जमीन पर गिराकर लात-घूंसे से लगातार हमला किया। इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए। कक्षा में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं ने किसी तरह बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। इसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। कई बार मकान मालिक ने आरोपी को भागया पीड़िता ने बताया कि वह उदाकिशुनगंज में किराए के मकान में रहती हैं। आरोपी शिक्षक कई बार कागजात देने का बहाना बनाकर उनके निजी आवास पर भी पहुंच चुका है और बदनाम करने की कोशिश कर चुका है। डर के मारे वह मकान मालिक के पास जाकर छिप जाती थी, जिसके बाद मकान मालिक की फटकार से आरोपी वहां से भाग गया। इन सभी घटनाओं की जानकारी उन्होंने अपने स्थानीय अभिभावक को भी दी थी।शिक्षिका का यह भी आरोप है कि स्कूल में उनके साथ लगातार गाली-गलौज, बदसलूकी और अश्लील हरकतें की जाती रहीं। विद्यालय में की शिकायत, लेकिन नहीं हुई कोई ठोस कार्रवाई इसकी मौखिक शिकायत उन्होंने कई बार विद्यालय के प्रधानाचार्य से की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपी का मनोबल बढ़ता गया। छुट्टी के बाद जब वह स्कूटी से आवास लौटती थीं, तब भी आरोपी पीछा करते हुए अश्लील हरकत करता था। उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है।वहीं आरोपी शिक्षक शंभू कुमार साह ने कहा कि उन्होंने शिक्षिका के साथ मारपीट नहीं की है। शिक्षिका ने ही उनके साथ मारपीट की। उन पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से गलत है।
https://ift.tt/Z0OVolI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply