Box Office: महीनेभर रजनीकांत-पवन कल्याण की आंधी का Lokah ने किया डंटकर सामना, हर तरफ दिखा जलवा

Box Office: महीनेभर रजनीकांत-पवन कल्याण की आंधी का Lokah ने किया डंटकर सामना, हर तरफ दिखा जलवा

Lokah Chapter 1 Box Office Collection: साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों में शानदार फिल्में देने वाले डायरेक्टर प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन शानदार परफॉर्मेंस दे रही हैं. उनकी फिल्म लोका को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. देश की पहली सुपरवुमन फिल्म के रूप में पहचाने जाने वाली फिल्म लोका की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. इस फिल्म ने रिलीज के एक महीने भी पूरे कर लिए हैं. इस दौरान कई सारी फिल्में रिलीज हुईं लेकिन सभी फिल्मों को लोका ने टक्कर दी.

मौजूदा समय में भी लोका फिल्म 1 करोड़ से ज्यादा कमा रही है. ये इस फिल्म के लिए बड़ी बात है. आइये जानते हैं कि इस मूवी ने भारत में कितने कमाए हैं और विदेशों में इस फिल्म का कलेक्शन कैसा रहा है.

भारत में लोका ने कितने रुपए कमाए?

भारत में लोका फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया और इस फिल्म को हिंदी ऑडियंस ने भी काफी पसंद किया. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपने चौथे हफ्ते में 13.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म ने 30वें दिन 85 लाख रुपए कमाए. वहीं दूसरी तरफ 31वें दिन फिल्म ने 1.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म एक महीने में कुल 144.50 करोड़ रुपए भारत में कमा ले रही हैं. जबकी भारत में इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 167.30 करोड़ रुपए रहा है. इसमें अगर 1.60 करोड़ जोड़ दिए जाएं तो इस फिल्म का कलेक्शन 168.90 करोड़ बनता है.

दुनियाभर में कितना रहा लोका का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

लोका फिल्म की खास बात ये है कि इस फिल्म ने जितने रुपए भारत में कमाए उसी के आसपास इस फिल्म ने विदेशों में भी कमाई कर के दिखा दी. इस फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 116.70 करोड़ रुपए का हो चुका है. ऐसे में अगर इसमें 168.90 करोड़ की कमाई को जोड़ लिया जाए तो फिल्म का एक महीने का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 285.60 करोड़ रुपए का बनता है. साथ ही अब तो ये फिल्म मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी भी बन गई है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7JWG5EL