Bobby Deol On Sunny Deol: भैया बिगड़े हुए थे, मैं लाडला था, लेकिन फंस जाता था…बॉबी ने खोले सनी देओल के राज
Bobby Deol On Sunny Deol: पहले फिल्म ‘एनिमल’ और अब वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’. ये दोनों प्रोजेक्ट बॉबी देओल के स्टारडम को सातवें आसमान पर ले गए हैं. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता. यही वजह है कि अब हर जगह बॉबी देओल ही दिखाई पड़ते हैं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें अपने और सनी देओल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सनी देओल उनसे ज्यादा बिगड़े हुए थे.
एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए बॉबी देओल ने अपने 30 साल के करियर पर कहा, “ऐसा लगता है कि ये कल की ही बात है, मुझे तो महसूस होता है कि मैंने अभी काम शुरू किया है. जिस तरह से मुझे अब इतना प्यार मिल रहा है, ऐसा लगता है कि मैंने पहला कदम रखा है इस इंडस्ट्री में. ये अच्छा है, 30 साल गुज़र जाते हैं और पता नहीं चलता. जब मैं अपने बच्चों को देखता हूं तो लगता है कि मैं बड़ा हो गया हूं. मेरे दिमाग में तो मैं बच्चा ही हूं.”
“मैं घर का लाडला हूं”
बॉबी देओल अपने घर में सबसे छोटे हैं. सनी देओल के बाद दो बहने हैं और फिर बॉबी का जन्म हुआ था. परिवार के बारे में बता करते हुए उन्होंने कहा, “मैं लाडला हूं घर का.” वो आगे कहते हैं, “सब बोलते हैं कि जो लाडले होते हैं वो बिगड़े हुए होते हैं. मुझे तो लगता है भैया (सनी देओल) बिगड़े हुए थे ज्यादा…वो निकल जाते थे और सारा ध्यान मुझपर होता था. तो अगर कुछ होता था तो वो बच जाते थे और मैं फंस जाता था. क्योंकि मैं छोटा हूं. एक तो मुझे घर से बाहर जाने देते नहीं थे. ज्यादातर मैं मम्मी पापा के पास ही रहता था. मैं लकी हूं कि मुझे उनके साथ वक्त मिला, अब मुझे 30 साल हो गए हैं और मेरा सबसे बड़ी प्रेरणा मेरे माता-पिता हैं.”
अब भी काम करना चाहते हैं धर्मेंद्र
इस दौरान बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के बारे में कहा कि वो अब भी इस उम्र में भी काम करना चाहते हैं. वो कहते हैं, “कुछ दिनों पहले मैं कहीं जा रहा था, उन्होंने मुझे रोका और कहा कि मेरे से ऐसे घर पर बैठा नहीं जाता, मुझे अब भी काम करना है. मेरे लिए कुछ अच्छा काम ढूंढ” बॉबी ने कहा कि वो 8 दिसंबर को 90 साल के होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पापा मुझे प्रेरित करते हैं. जब मैं उन्हें देखता हूं और उनमें अब भी जो आग है, ये मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dw9gR1r
Leave a Reply