Bobby Deol And Preity: सनी छोड़िए, अब बॉबी देओल के साथ आ गईं प्रीति जिंटा, पत्नी तान्या को दी टक्कर!

Bobby Deol And Preity: सनी छोड़िए, अब बॉबी देओल के साथ आ गईं प्रीति जिंटा, पत्नी तान्या को दी टक्कर!

Bobby Deol And Preity: प्रीति जिंटा की वापसी का उनके एक-एक फैन को इंतजार है.यूं तो एक्ट्रेस शादी के बाद ही पति के साथ विदेश चली गई थीं. पर आईपीएल के दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए भारत आती हैं. अब फैन्स को अगली फिल्म का इंतजार है, जो सनी देओल के साथ होगी. जी हां, वो सनी पाजी की ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी. जो उनकी कमबैक फिल्म होगी. हालांकि, सनी देओल ही नहीं, वो उनके छोटे भाई बॉबी देओल के साथ भी काम कर चुकी हैं. अब सनी पाजी से पहले ही बॉबी देओल के साथ-साथ आ गईं. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.कहां और कब साथ आए?

दिवाली का त्योहार आने वाला है, ऐसे में बॉलीवुड पार्टीज चर्चा में न रहे ऐसा हो ही नहीं सकता. हर साल की तरह बीते दिनों डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी हुई, जहां फिल्मी सितारों ने ग्लैमर का तड़का लगाया. क्या सीनियर एक्टर्स और क्या स्टार किड्स… हर किसी का अनोखा अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है. पर ज्यादा खुश फैन्स तब हुए जब बॉबी देओल और प्रीति जिंटा एक दूसरे को देखकर गले लग गए.

बॉबी देओल और प्रीति जिंटा आए साथ

साल 1998 में आई बॉबी देओल की फिल्म ‘सोल्जर’ में प्रीति जिंटा ने भी काम किया था. उसके बाद हीरोज में भी साथ नजर आ चुके हैं. हालांकि, लंबे वक्त से एक साथ दिखाई नहीं दिए हैं. यहां तक सनी देओल के साथ ही प्रीति जिंटा की फिल्म आ रही है. लेकिन दोनों को साथ देखने का इंतजार कब पूरा होगा, कोई नहीं जानता. हालांकि, मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में व्हाइट सूट पहनकर प्रीति जिंटा पहुंची हुई थीं.इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बॉबी देओल को गले लगाया. जहां पीछे एक्टर की पत्नी तान्या खड़ी होकर दोनों को देखती रही. इसके बाद प्रीति ने बॉबी की पत्नी से भी मुलाकात की और कई सारी तस्वीरें खिंचवाई.

इस दौरान प्रीति जिंटा दोस्त बॉबी के साथ मस्ती करती भी नजर आ रही थीं.दोनों के साथ मिलकर कैमरे के सामने पोज दिए, जिसने उनके फैन्स को खुश कर दिया. जहां बॉबी देओल की पत्नी एकदम गोल्डन शिमरी साड़ी पहनकर पार्टी में पहुंची थीं. तो एक्टर ने वेलवेट आउटफिट में एंट्री ली. लेकिन हर बार की तरह प्रीति जिंटा का अंदाज छा गया. व्हाइट सिंपल सूट में वो आईं और डिंपल गर्ल की स्माइल पर लोग मर मिटे. दरअसल लोग इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं कि- ये आज भी जिंदा दिल हैं. दोनों का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये कोई मूवी नहीं, सिर्फ मुलाकात है

दोनों किसी फिल्म के लिए नहीं मिले हैं. बस पुराने दोस्तों की मुलाकात ने पुरानी फिल्मों की कुछ यादें ताजा कर दी. प्रीति जिंटा अक्सर चर्चा में रहती हैं. फैन्स चाहते हैं कि वो और भी कई फिल्मों में काम करती रहे. देखना होगा कि लाहौर 1947 से उनका लुक कबतक सामने आता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HTldS2g