मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में वित्तीय वर्ष 2026-27 के वार्षिक बजट को लेकर शनिवार को दोपहर 12.30 बजे सिंडिकेट की पहली बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा करेंगे। कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि बैठक में पिछली सिंडिकेट की बैठक के बाद हुए एकेडमिक काउंसिल, बिल्डिंग कमेटी, फाइनांस कमेटी आदि का अनुमोदन किया जाएगा। शिक्षकों के प्रमोशन का कंफर्मेशन किया जाएगा। इसके साथ ही लंबित प्रस्तावों की समीक्षा, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सुधारों से जुड़े बिंदुओं से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं पर होगी चर्चा आगामी सत्र के लिए विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की जाएगी। प्रशासनिक मामलों और विश्वविद्यालय की विकास योजनाओं पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिंडिकेट की दूसरी बैठक 29 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे कुलपति सचिवालय के सभा भवन में होगी। बैठक में शामिल होने के लिए सभी सदस्यों को आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है। पिछले वर्ष बीएनएमयू ने 12.50 अरब रुपए का वार्षिक बजट पारित किया था। इस वर्ष 12 अरब से अधिक का बजट है। विश्वविद्यालय में डिजिटल सुविधा, शोध को बढ़ावा देने और महाविद्यालयों में शैक्षणिक संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के लिए कई नए प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।
https://ift.tt/l1RpvBT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply