BMW ने 3 महीने में बेची 4,204 कार, इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में आई तेजी
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने इस साल की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में अपनी अब तक की सबसे बड़ी बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने कुल 4,204 कारें बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. कंपनी का कहना है कि जीएसटी दर में कटौती और त्योहारों की बढ़ती मांग ने बिक्री को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.
GST 2.0 से BMW की सेल में आई तेजी
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ हरदीप सिंह बरार ने शुक्रवार को बताया कि इस साल भारत में कंपनी की बिक्री शुरुआती अनुमान से कहीं अधिक रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस बार दहाई अंक की मजबूत वृद्धि देखने को मिल सकती है. बरार ने बताया कि जीएसटी में कमी और त्योहारी सीजन के चलते बाजार में खरीदारी का माहौल बेहतर हुआ है. हम अगस्त तक लगभग 11 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे थे, लेकिन सितंबर के बाद यह बढ़कर 13 प्रतिशत हो गया, उन्होंने कहा.
कंपनी ने इस वर्ष के पहले नौ महीनों (जनवरी से सितंबर 2025) में कुल 11,978 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि से 13 प्रतिशत अधिक है. इनमें बीएमडब्ल्यू ब्रांड की 11,510 कारें, जबकि मिनी ब्रांड की 468 इकाइयां बिकीं. इसके अलावा, बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल की बिक्री भी शानदार रही और इस अवधि में 3,976 मोटरसाइकिलें बिकीं.
BMW के EV सेगमेंट में बढ़ी तेजी
बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में भी जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है. कंपनी ने बताया कि सालाना आधार पर ईवी की बिक्री में 246 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस साल अब तक 2,509 इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू और मिनी कारें बिक चुकी हैं.
कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 21 प्रतिशत तक पहुंच गई है. बीएमडब्ल्यू के मुताबिक, सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार iX1 रही, जबकि कंपनी की फ्लैगशिप ईवी i7 दूसरे स्थान पर रही. कंपनी ने अब तक भारत में करीब 5,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी की है. बरार का कहना है कि आने वाले महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग और बढ़ेगी, खासतौर पर मेट्रो शहरों में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के तेजी से विस्तार के चलते.
कुल मिलाकर, बीएमडब्ल्यू इंडिया का यह प्रदर्शन न सिर्फ कंपनी के लिए बल्कि भारत के लग्जरी कार बाजार के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है. जीएसटी दरों में राहत, त्योहारी खरीदारी और ईवी के प्रति बढ़ते रुझान ने मिलकर कंपनी को अपनी अब तक की सबसे बेहतर तिमाही दिलाई है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jTHDuhc
Leave a Reply