BJP नेता के घर चोरी, डॉक्टर की हत्या का आरोप… 1 लाख के इनामी बदमाश का गुरुग्राम में एनकाउंटर

BJP नेता के घर चोरी, डॉक्टर की हत्या का आरोप… 1 लाख के इनामी बदमाश का गुरुग्राम में एनकाउंटर

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. बदमाश पर हत्या और डकैती जैसे ही कई मामले में दर्ज है. बीते काफी समय से दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. मगंलवार तड़के पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई है. पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी है. इस बीच पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते उसे मौत के घाट उतार दिया.

हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में नेपाल मूल के कुख्यात बदमाश भीम जोरा को एनकाउंटर में मार गिराया. जोरा पर दिल्ली में डॉक्टर की हत्या और फिर डकैती करने का आरोप था. इसके अलावा उस पर गुरुग्राम में भाजपा महरौली जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर से 22 लाख की चोरी का भी आरोप था. दिल्ली पुलिस ने भीम जोरा पर एक लाख का इनाम था. मंगलवार सुबह पुलिस को भीम जोरा की सूचना मिली.

पुलिस ने किया भीम जोरा का एनकाउंटर

सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही जोरा ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गुरुग्राम क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 के इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा भी बाल-बाल बच गए. कुछ देर बाद पुलिस की गोली से जोरा घायल हो गया. उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है.

हरियाणा पुलिस की कार्रवाई

आपको बता दें कि बदमाश भीम जोरा की तलाश में हरियाणा और दिल्ली पुलिस दोनों ही लगी थी. वह पुलिस को काफी दिनों से गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. इस बीच मंगलवार तड़के हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया. हरियाणा पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई. बीते दिनों भी पुलिस ने सोनीपत में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले 2 बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6tVAwR2