Birthday Special: पहली ही फिल्म में ब्लाइंड लेज्बियन बनकर जीता था दिल… अब हैं ओटीटी का जाना माना नाम, पहचाना क्या?

Birthday Special: पहली ही फिल्म में ब्लाइंड लेज्बियन बनकर जीता था दिल… अब हैं ओटीटी का जाना माना नाम, पहचाना क्या?

बॉलीवुड एक सपनों की दुनिया है, जिसका हिस्सा हर कोई बनना चाहता है. खुद को बड़े पर्दे पर देखने की आस लिए हर साल करोड़ों लोग मुंबई आते हैं, लेकिन उस भीड़ से निकलकर शिखर तक पहुंचने का सफर बहुत कम लोग तय कर पाते हैं. कोविड महामारी ने जब देश की रफ्तार रोक दी थी, तो ऐसा लगा कि फिल्मों के कारोबार पर भी लगाम लग जाएगी, लेकिन ओटीटी ने बीड़ा उठाया और ऐसे-ऐसे कलाकार हमारे सामने आए, जो यूं तो सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा थे, लेकिन सामने बहुत कम आते थे.

एक ऐसा ही ओटीटी जेम हैं एक्ट्रेस सयानी गुप्ता. सयानी ने हर बार अपनी बेमिसाल एक्टिंग से सभी को हैरान किया है. सयानी का आज बर्थडे है और इसलिए आज हम आपको एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. सयानी ना सिर्फ एक कमाल की एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो एक बेहतरीन डांसर भी हैं.

कला में खूब दिलचस्पी रखती हैं सयानी

सयानी गुप्ता का जन्म 9 अक्टूबर 1985 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था. शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद सयानी ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान यानी एफटीआईआई से ग्रेजुएशन किया. 13 साल के करियर में अबतक सयानी ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं. उनके बचपन से ही कला में दिलचस्पी थी, और ऐसा उनके पिता की वजह से था. सयानी के पिता कमल एक म्यूजिशियन हैं, साथ ही ऑल इंडिया रेडियो में भी काम कर चुके हैं. सयानी की मां का नाम मैत्रयी गुप्ता है, जो कोलकाता में BSNL में काम करती हैं. उनके दो भाई हैं भैरव और अहरि हैं.

ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत

सयानी ने साल 2012 में ‘सेकेंड मैरिज डॉट कॉम’ के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सयानी ने फैन (2016), जॉली एलएलबी 2 (2017) और आर्टिकल 15 (2019) जैसी फिल्मों में साइड लेकिन सॉलिड किरदार निभाए. उन्होंने एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन के साथ ‘मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ’ में एक ऐसी लड़की का किरदार अदा किया, जो पाकिस्तान से है, देख नहीं सकती और लेज्बियन है. ये उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी.

पहली बॉलीवुड फिल्म में इतना चैलेंजिंग रोल अदा करने के बाद सयानी को सभी ने नोटिस किया था. सयानी ने ना सिर्फ फिल्म बल्कि वेब सीरीज में भी काम किया है. उन्होंने ‘फोर मोर शोट्स प्लीज’ और ‘कॉली मी बे’ जैसे शोज में काम किया है. बहुत कम लोग ये बात जानते हैं, लेकिन सयानी को कई तरह के डांस आते हैं. वो भरतनाट्यम, मॉर्डन डांस, बैलेट, इंडियन मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू में ट्रेनिंग ले चुकी हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gkdyBI4