Birthday Special: सलमान से बस इतने महीने बड़े हैं शाहरुख की पिक्चर से डेब्यू करने वाले संजय मिश्रा, इस डायरेक्टर ने बदली थी तकदीर

Birthday Special: सलमान से बस इतने महीने बड़े हैं शाहरुख की पिक्चर से डेब्यू करने वाले संजय मिश्रा, इस डायरेक्टर ने बदली थी तकदीर

संजय मिश्रा फिल्मी दुनिया का जाना माना नाम हैं, उन्होंने कई फिल्मों में कमाल के रोल निभाए हैं. हालांकि, वो पर्दे पर जितने मजाकिय नजर आते हैं असल में उनकी जिंदगी उतनी ही मुश्किलों भरी रही है. एक्टर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्होंने सारा कुछ छोड़ दिया था और पहाड़ों में चले गए थे. यहां तक कि उनके परिवार वालों को भी इसके बारे में नहीं पता था पर एक फेमस फिल्म डायरेक्टर ने उनकी किस्मत बदल दी.

6 अक्टूबर, 1963 को संजय मिश्रा का जन्म हुआ था, आज एक्टर अपना 62वां बर्थडे मना रहे हैं. देखा जाए, तो संजय मिश्रा सलमान खान से 24 महीने यानी 2 साल बड़े हैं. लेकिन, फिल्मी सफर की बात करें, तो संजय ने काफी मुश्किलों का सामना किया है. संजय का मन कभी भी पढ़ाई में नहीं लगा, इसलिए पिता के काफी कहने पर एक्टर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था. कमाल की बात है कि उन्होंने एंट्रेस एग्जाम में टॉप किया था.

शाहरुख की फिल्म से शुरुआत

लेकिन, कॉलेज से निकलने के बाद संजय मिश्रा ने एक्टिंग से बिल्कुल ही अलग फील्ड के जॉब शुरू कर दिए. उन्होंने फोटोग्राफर के तौर पर काम किया, लेकिन पिता के जिद करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की कोशिश की, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें काफी रिजेक्शन मिला. लेकिन, शाहरुख खान की फिल्म ओह डार्लिंग ये है इंडिया में उन्हें रोल मिला, जिसमें उन्होंने हारमोनियम मैन का रोल निभाया था. उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया था.

Sanjay Mishra (1)

150 रुपए महीने की सैलरी पर काम

हालांकि, एक वक्त ऐसा आया कि एक्टर के पास पैसों की काफी कमी हो गई, यहां तक कि उनके पास रेंट देने के भी पैसे नहीं थे. उसी बीच एक्टर की तबीयत भी खराब हुई और डॉक्टर ने उन्हें कुछ वक्त काम न करने की सलाह दी. हालांकि, सही होने के बाद उन्होंने अपनी काम पर फोकस करने का सोचा, लेकिन उसी बीच एक्टर के पिता की डेथ हो गई और ये घटना संजय मिश्रा पर काफी इफेक्ट डाल गई. उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और ऋषिकेश में 150 रुपए महीने की सैलरी पर एक ढाबे में काम करने लगे.

Sanjay Mishra

रोहित शेट्टी ने बदली पूरी लाइफ

हालांकि, इसके बारे में उन्होंने अपने परिवार वालों को भी नहीं बताया था, लेकिन ढाबे पर आने वाले कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया. सोशल मीडिया पर एक्टर की तस्वीरें वायरल हुई, जिसके बाद से उनके परिवार वालों ने उन्हें वापस घर लेकर आ गए. इसी बीच डायरेक्टर रोहित शेट्टी को अपनी फिल्म ऑलबेस्ट में एक कॉमिक रोल के लिए एक्टर की तलाश कर रहे थे. संजय मिश्रा के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने एक्टर को कॉल किया और फिल्म में रोल दिया, जिसके बाद एक्टर की लाइफ पटरी पर आ गई.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xH8tbCf