Bihar STET Admit Card 2025: बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से, कल जारी होगा एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स में करें डाउनलोड

Bihar STET Admit Card 2025: बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से, कल जारी होगा एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स में करें डाउनलोड

Bihar STET Admit Card 2025: बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से राज्य भर में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2025) का आयोजन 14 अक्टूबर से किया जाएगा. एग्जाम में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड कल, 11 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे, जिसे रजिस्टर्ड अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे.

एसटीईटी परीक्षा 14 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगी. एग्जाम राज्य भर में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के लिए बीएसईबी ने विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिसका पालन अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर अनिवार्य रूप से करना होगा. आइए जानते हैं कि कैंडिडेट हाॅल टिकट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar STET Admit Card 2025 How to Download: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए एसटीईटी 2025 परीक्षा एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
  • हाॅल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

Bihar STET 2025 Exam Guidelines: क्या है एग्जाम गाइडलाइन?

बिहार एसटीईटी परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला कक्षा 9वीं से 10वीं शिक्षक पात्रता के लिए और दूसरा 11वीं से 12वीं शिक्षक पात्रता के लिए होगा. दोनों पेपर 150-150 नंबरों के होंगे. एग्जाम का समय 2:30 घंटे का होगा. एग्जाम हाॅल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी,नोटपैड या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

वहीं एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एक आधिकारिक फोटोयुक्त पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा, जैसे कि आधार कार्ड, पैनकार्ड, वोटरआईडी कार्ड आदि. इन डाॅक्यूमेंट्स की जांच के बाद ही कैंडिडेट को एग्जाम हाॅल में प्रवेश दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ywW2dKO


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *