Bihar Seat Sharing News: ना मांझी मान रहे ना चिराग…कैसे होगा समाधान?

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एनडीए और महागठबंधन दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है. सहयोगी दलों के बीच चल रही तनातनी के कारण पेंच सुलझने के बजाय उलझते जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के सोशल मीडिया पोस्ट ने एनडीए के भीतर तनाव बढ़ा दिया है. चिराग पासवान ने रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर एक कविता साझा की, जिससे गठबंधन में सब ठीक न होने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, जीतन राम मांझी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की रश्मिरथी का उल्लेख करते हुए अपनी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के लिए 15 सीटों की मांग की है, जबकि भाजपा उन्हें सात सीटें देने का प्रस्ताव कर रही है. देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pFgDszo