Bihar Elections: महागठबंधन में सीटों पर बन गई बात, विधानसभा चुनाव में ये होगा फॉर्मूला!
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बन गया है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल 130 से 135, कांग्रेस 55 से 58 और मुकेश सहनी की पार्टी VIP 14 से 18 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 6 और 11 तारीख को चुनाव होना है. नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. आज शाम 7 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर महागठबंधन की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में सीट शेयरिंग के इस फॉर्मूले पर मुहर लग जाएगी.
मुकेश सहनी को जिन सीटों का ऑफर है उसमें औराय, कुढ़नी, सरायरंजन, अलीनगर, बौड़ाग्राम, बरहाड़ा, सिमरी बख्तियारपुर सीट है. वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी सीटें कम करने की बात मान गए है, लेकिन उपमुख्यमंत्री पद के लिए अब भी अड़े हुए हैं.
बता दें कि वर्ष 2020 के चुनाव में मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरजेडी से नाराज होकर मंच छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें वादा करने के बावजूद सीटें नहीं दी गई थीं. बाद में उन्होंने एनडीए से हाथ मिलाया और 11 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से चार पर जीत दर्ज की. इस बार सहनी ने शुरुआत में 60 सीटों की मांग की, लेकिन बाद में यह संख्या घटाने को तैयार हुए, बशर्ते उन्हें उपमुख्यमंत्री पद घोषणा कर दे.
कौन कितनी सीटों पर लड़ सकता है?
- RJD- 130 से 135
- कांग्रेस- 55 से 58
- वीआईपी- 14 से 18
- लेफ्ट- 30 से 32
आरजेडी अपने खाते से JMM को 3 और पशुपति पारस की पार्टी को 2 सीटें देगी.
कांग्रेस की बैठक
आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी है, जिसमें तकरीबन 50 सीटों के लिए उम्मीदवारों पर चर् हो सकती है. अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अस्वस्थता के चलते दोपहर 2.30 बजे वर्चुअल बैठक होगी. राहुल समेत समिति के बाकी नेता भी मौजूद रहेंगे.
NDA में क्या हाल है?
दूसरी ओर एनडीए के लिए आज और कल का दिन अहम है. सूत्रों के मुताबिक सीटों को लेकर आज और कल में फाइनल राउंड की बातचीत होगी. एक दो दिन में सीटों पर फाइनल बातचीत कर मुहर लगाने की तैयारी है. सहयोगी दलों के नेताओं को बीजेपी की तरफ से पटना में ही रहने को कहा गया है. NDA में मुश्किल जीतनराम मांझी और चिराग पासवान खड़ा कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM( सेकुलर) को 7 सीटें मिल सकती हैं. ये वो सात सीटें हैं जहां पिछली बार हम चुनाव लड़ी थी जिसमें से चार सीटें जीती थी. ये सात सीटें जीतनराम मांझी ने मांगी हैं, लेकिन इसके साथ ही वह गया जिले की 2 और अतरी और शेरघाटी भी मांग रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, अतरा और शेरघाटी में से एक सीट मांझी की पार्टी को मिल सकती है.
उधर चिराग पासवान भी सीटों को लेकर NDA को मैसेज दे रहे हैं. उन्होंने आज रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर कहा कि मैंने पिता के सपनों के लक्ष्य को टूटने नहीं दिया. ये पुण्यतिथि उनके संकल्प के तौर पर है. हर कार्यकर्ता चुनावी रण में उतरेगा. सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि सही समय पर सभी जानकारी साझा की जाएगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2ilLV6j
Leave a Reply