Bihar Elections 2025: बिहार में चुनाव आयोग की बड़ी घोषणा, सिर्फ 15 दिनों में तैयार होगा वोटर आईडी कार्ड
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है और उससे पहले ही चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे. आयोग की पूरी टीम पिछले दो दिनों से बिहार में है और उसने राजनीतिक दलों, जिला अधिकारियों तथा प्रवर्तन एजेंसियों के साथ गहन बैठकें की हैं.चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं. अब वोटर आईडी कार्ड 15 दिनों के भीतर मतदाताओं को वितरित करने की व्यवस्था की गई है, जिससे पहले होने वाली देरी की समस्या समाप्त होगी. बूथ लेवल एजेंट्स और ऑफिसर्स को पहली बार दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि चुनावी प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाया जा सके.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Xn8oh5k
Leave a Reply