Bihar Elections 2025: बुर्का वोटर्स की पहचान पर भाजपा-राजद के बीच छिड़ा नया विवाद

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीम ने बिहार का दौरा किया और राजनीतिक दलों के साथ बैठकें कीं. इन बैठकों में कई महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें सबसे प्रमुख बुर्का वोटर्स की पहचान को लेकर भाजपा और राजद के बीच का विवाद था. भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने चुनाव आयोग से मांग की कि बुर्का पहनकर आने वाली महिला मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित की जाए ताकि केवल वास्तविक मतदाता ही वोट डाल सकें. उन्होंने वोटर आईडी कार्ड से चेहरे का मिलान कराने पर जोर दिया. वहीं, राजद ने भाजपा की इस मांग को एक राजनीतिक साजिश करार दिया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/q8vCmkK