Bihar Elections: बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव का इस्तीफा, कहा- पार्टी घमंड मे चूर हो गई है

Bihar Elections: बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव का इस्तीफा, कहा- पार्टी घमंड मे चूर हो गई है

बिहार चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. अलीनगर के विधायक मिश्रीलाल यादव ने टिकट कटने के डर से इस्तीफा दे दिया है. अब उनके राजद में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. खबरें है कि अलीनगर सीट से बीजेपी मैथिली ठाकुर को चुनाव में उतार सकती है.

मिश्रीलाल यादव ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि आज पिछड़े दलित के साथ मेरा अपमान हो रहा है, मेरे स्वाभिमान पर ठेस पहुंच रही है. मेरे जैसे विधायक को बीजेपी में स्वाभिमान बचाना मुश्किल हो रहा है. मैं आज बिहार बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं.

बीजेपी घमंड में चूर है

मिश्रीलाल यादव ने बीजेपी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी घमंड मे चूर है और वह पिछड़ा विरोधी है. उन्होंने अभी किसी पार्टी में जाने का तो ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह जरूर कहा कि जहां उन्हें सम्मान मिलेगा वह वहां जाएंगे.

क्या टिकट कटने के डर से छोड़ी बीजेपी?

बिहार की लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर ने हाल ही में बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की है और बिहार की राजनीति में आने के संकेत दिए हैं. मीडियाकर्मी द्वारा पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में अगर मौका मिलता है, तो मेरे लिए ये बड़ी बात होगी. मैथाली ने कहा कि वह हर उम्र और तबके के लोगों के साथ खुद को कर कनेक्ट सकती हैं.

साथ ही उन्होंने अपनी गृह विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, जोकि अलीनगर है. यहां से मिश्रीलाल यादव हैं. साल 2020 में VIP की टिकट से चुनाव जीतने के बाद मिश्रीलाल यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. लेकिन अब बीजेपी में उनका टिकट तक सुरक्षित नहीं नजर आ रहा था.

बिहार चुनाव 2025

चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि बिहार चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे. जिसमें पहला चरण 6 और दूसरा 11 नवंबर को होगा. वहीं 14 नवंबर चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा. जिसके लिए सभी पार्टी जुट गई हैं और रैलियों का दौर पूरे राज्य में जारी है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zdsFSDb