Bihar Election: छठ पर्व के समय बिहार विधानसभा चुनाव और SIR से किसे फायदा?
बिहार का सियासी माहौल गर्म हो चुका है, क्योंकि विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान छठ महापर्व के समय हुआ है. मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा, जो छठ की उमंग के ठीक बाद का समय है. बिहार की राजनीति में छठ पर्व का विशेष महत्व रहा है. यह केवल आस्था का त्योहार नहीं, बल्कि प्रवासी बिहारियों की घर वापसी का भी अवसर है. दूरदराज से रोजी-रोटी के लिए गए बिहारी इस दौरान अपने गांवों लौटते हैं, और उनका यह लौटना चुनाव के समय सियासत की हवा का रुख बदल देता है. देखें वीडियो
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6pF908G
Leave a Reply