Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए तेजस्वी यादव का दिल्ली दौरा, सीट बंटवारे पर लालू यादव का बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दिल्ली पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह कोर्ट के समन पर यहां आए हैं. उन्हें कल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है. हालांकि, उनके इस बयान के बावजूद राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं कि उनकी यह यात्रा आगामी चुनाव के लिए सीट-बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप देने के लिए है. तेजस्वी यादव के साथ उनके पिता लालू यादव, माता राबड़ी देवी और बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी दिल्ली पहुंचे हैं. अखिलेश प्रसाद सिंह ने पुष्टि की है कि लालू यादव की राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से पहले ही बातचीत हो चुकी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BP1F4HG
Leave a Reply