Bihar Election 2025: बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर बनी बात, महागठबंधन में गहराया सस्पेंस
बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग फाइनल हो गया है. सूत्रों के अनुसार, 243 विधानसभा सीटों में से बीजेपी और जनता दल (यूनाइटेड) मिलकर 203 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. जेडीयू को 102 और बीजेपी को 101 सीटें मिलने की संभावना है. शेष 40 सीटों में से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान को 26 सीटें, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी को आठ सीटें और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा को छह सीटें आवंटित की जाएंगी. चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियों को बीजेपी अपने कोटे से सीटें देगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zWZAPkr
Leave a Reply