Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव के लिए बिहार चुनाव बड़ी चुनौती, क्या विरासत को संभालने में होंगे कामयाब?
बिहार चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. उन्हें अपने पिता लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक विरासत को संभालने के साथ-साथ कई आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत से मुकाबला करना, साथ ही पार्टी के भीतर पुराने सहयोगियों को एकजुट रखना शामिल है. 2020 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव की अनुपस्थिति के बावजूद तेजस्वी आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी बनाने में सफल रहे थे, लेकिन बहुमत से पीछे रह गए. अब 2025 में परिस्थितियां बदल गई हैं. प्रशांत किशोर जैसे राजनीतिक रणनीतिकार भी मैदान में हैं, जो तेजस्वी सहित अन्य प्रमुख नेताओं के लिए नई चुनौती पेश कर रहे हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/w8o4UOv
Leave a Reply