Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव से पहले सियासी हलचल, सीटों का बंटवारा और पटना मेट्रो का उद्घाटन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. चुनाव आयोग ने दो दिवसीय मंथन के बाद घोषणा की है कि बिहार में विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले संपन्न हो जाएंगे. आयोग ने इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, ज़िलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकें कीं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने एसआईआर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि बिहार का चुनाव देश को नई दिशा देगा. हालांकि, इस बीच महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि छह जिलों में 23 लाख महिला मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए गए हैं, और चुनाव आयोग पर “वोट चोरी” का आरोप लगाया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aqpxIHi