Bihar Chunav:नीतू कुमारी के सुरों से जागेगा मतदाता, बिहार में ‘1950’ से बढ़ेगा वोटिंग का जुनून

Bihar Chunav:नीतू कुमारी के सुरों से जागेगा मतदाता, बिहार में ‘1950’ से बढ़ेगा वोटिंग का जुनून

बिहार में आम तौर पर किसी भी चुनाव में 50 से 60 प्रतिशत तक मतदान होता है. इस प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन की ओर से कई तरह के उपाय किए जाते हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन पटना की अनुशंसा पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय द्वारा बिहार की लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत को पटना जिला में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप अभियान का आइकॉन बनाया गया है. टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत में डॉ नीतू ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से 1950 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

तैयार हो रहे हैं ऑडियो वीडियो

डॉ नीतू ने बताया कि सबसे पहले जरूरी है कि बहुत कम समय में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच जाए, इसके लिए बड़ी संख्या में ऑडियो और वीडियो मैसेज तैयार किया जा रहे हैं. इन ऑडियो और वीडियो माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचाने की कोशिश है. उन्हें यह समझने की कवायद है कि उनके लिए वोटिंग क्यों जरूरी है और अच्छी सरकार चुनने के लिए वोटिंग की कितनी आवश्यकता है. मतदान के संवैधानिक अधिकार को जनता तक पहुंचाने के लिए लोक गीतों का सहारा लिया जा रहा है.

हेल्पलाइन से मिलेगी मदद

डॉ नीतू ने बताया कि आम मतदाताओं के लिए सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि उन्हें पता नहीं होता है कि उनका नाम मतदाता सूची में है अथवा नहीं है. इसके लिए वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है. वह सामान्य तौर पर फोन करके भी यह पता कर सकते हैं कि उनका नाम मतदाता सूची में है अथवा नहीं है. इसके लिए 1950 पर डायल करना होगा. इन्हीं सभी बातों को जनता तक पहुंचाने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा लोक गायिका और तमाम तरह की उन शख्सियतों का सहारा लिया जा रहा है जिससे कि अधिक से अधिक वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके.

कौन हैं डॉ नीतू नवगीत

लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है. उन्होंने मॉरीशस, फिजी और नेपाल जैसे देशों में प्रस्तुति देने के साथ ही देश के अन्दर आयोजित सांस्कृतिक समारोहों में बिहार के लोक संगीत की खुशबू फैलायी है. नीतू नवगीत ने पटना नगर निगम की स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करते हुए पटनावासियों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान पटना जिला की स्वीप आइकॉन के रूप में मतदाता जागरुकता अभियान में भाग लिया था और अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल-कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया था.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. के मुताबिक पटना जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लगभग 20 विभागों द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है. हम लोगों का लक्ष्य है कि इस बार पटना जिला का मतदान प्रतिशत लगभग 66 प्रतिशत रहे. इसके लिए सभी हितधारकों के सहयोग की अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि स्वीप आयकन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान को बल मिलेगा. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर एक व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल हों तथा मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करें. इससे पटना का मतदान प्रतिशत बेहतर होगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DVwBPc8