Bihar Bulletin: बेटे चेतन को लेकर आनंद मोहन का बड़ा दावा, RJD का BJP और एजेंसियों पर हमला… पढ़ें बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबरें

Bihar Bulletin: बेटे चेतन को लेकर आनंद मोहन का बड़ा दावा, RJD का BJP और एजेंसियों पर हमला… पढ़ें बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबरें

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने सोमवार को कहा कि उनके बेटे चेतन आनंद चुनाव लडेंगे और जीत भी हासिल करेंगे. सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही. हालांकि, छोटे बेटे के चुनाव लड़ने पर साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चर्चा चल रही थी. ऐसी कोई बात नहीं है. हर हाल में एनडीए की जीत होगी. फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. तेजस्वी यादव के हर घर पर एक नौकरी देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब उनके माता-पिता का 15 साल का शासन था तो कितने लोगों को नौकरी दी थी? सच तो ये है कि कितनों की तो नौकरी छीन ली गई थी. अब वह नौकरी देने की बात कर रहे हैं.

संगीता कुमारी समेत ये नेता बीजेपी में शामिल

बिहार बीजेपी कार्यालय में सोमवार को आयोजित मिलन समारोह में राजद से निवर्तमान विधायक संगीता कुमारी और कांग्रेस से निवर्तमान विधायक सिद्धार्थ सौरभ, पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा इस समारोह में चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर रहे सुजीत कुमार भी बीजेपी में शामिल हुए. इन सभी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सदस्यता ग्रहण करवाई.

इस समारोह में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का पार्टी में स्वागत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि पूरे बिहार में जो माहौल है, उससे साफ है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल सभी पांच दल चट्टानी एकता के साथ चुनावी मैदान में जा रहे हैं, जबकि महागठबंधन में भगदड़ मची है.

उन्होंने पार्टी में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि अन्य दल के लोग एनडीए में शामिल हो रहे हैं. एनडीए ने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है और जल्द ही उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी. एनडीए के उम्मीदवारों के नामांकन का पर्चा दाखिल करने के दौरान एनडीए के बड़े नेता, राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के नेता प्रत्येक जिला में रहेंगे और नामांकन सभा आयोजित की जाएगी. इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और विधान पार्षद संजय मयूख एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी भी उपस्थित रहे.

बंद केस खोलकर लालू परिवार को फंसाने की साजिश: राजद

राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्र सरकार पर बिहार चुनाव में हार के डर से बौखलाकर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इसे लोकतंत्र की हत्या और एक घिनौनी राजनीतिक साजिश करार दिया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए के पाप का घड़ा अब भर चुका है. जो केस सबूतों के अभाव में बंद हो चुके थे, उन्हें बिहार चुनाव के मुहाने पर री-ओपन करना यह साबित करता है कि यह कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं, बल्कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के भविष्य तेजस्वी यादव को चुनावी मैदान से बाहर करने की कायराना साजिश है. जो बीजेपी के सामने झुक जाता है, वह वाशिंग मशीन में धुलकर पवित्र हो जाता है लेकिन जो लालू प्रसाद की तरह रीढ़ सीधी रखकर लड़ता है, उसे एजेंसियों के जाल में फंसाया जाता है.

सरकार के दोहरे मापदंड पर हमला बोलते हुए यादव ने कहा कि बिहार आज सत्ता संरक्षित, संगठित लूट का अड्डा बन चुका है. 80,000 करोड़ के सरकारी खजाने का हिसाब गायब है. इंजीनियरों के घरों से 100-100 करोड़ की नगदी बरामद हो रही है. एनडीए के मंत्रियों पर हजारों करोड़ के घोटाले के आरोप हैं, लेकिन इन मामलों पर सभी जांच एजेंसियां मौन धारण कर लेती हैं. उनकी सारी ताकत सिर्फ विपक्ष को डराने और झुकाने में लगती है. यह कैसा न्याय है?

राजद प्रवक्ता ने कहा कि हम न्यायालय का सम्मान करते हैं और इस लड़ाई को कानूनी रूप से लड़ेंगे लेकिन बीजेपी वाले यह न भूलें कि यह बिहार है. यहां की जनता उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगाना जानती है. बिहार की जनता इस प्रशासनिक अराजकता और तानाशाही से तंग आ चुकी है और बदलाव का मन बना चुकी है. इन बनावटी केसों से न तो राजद का कार्यकर्ता डरता है और न ही हमारे नेता. आगामी चुनाव में बिहार की जनता इस साजिश का माकूल जवाब देगी और बीजेपी-एनडीए की अहंकारी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी.

ओवैसी की पार्टी ने किया गठबंधन, कई और दलों से हो रही बात

बिहार विधानसभा चुनाव में पूरे जोर शोर से उतरने की तैयारी कर रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सोमवार को बड़ी पहल की. ओवैसी की पार्टी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी, अपनी जनता पार्टी के साथ बिहार में गठबंधन किया. सोमवार को पार्टी के एजेपी के बिहार प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इनाम के आवास पर आयोजित इस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की.

इस मौके पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन ने कहा कि उनकी पार्टी, अपनी जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. अभी कुछ और दलों के साथ उनकी बातचीत चल रही है, जिसे बहुत ही जल्द अंतिम रूप दे दिया जाएगा क्योंकि वक्त बहुत कम है. इसलिए इन सभी कवायद में ज्यादा वक्त नहीं लगाया जाएगा. एआईएमआईएम की पहली और अंतिम कोशिश बिहार की सत्ता से सांप्रदायिक शक्तियों को दूर रखने की है.

बिहार विधानसभा चुनाव: सोमवार को लगी इस्तीफे की झड़ी

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सोमवार को इस्तीफे की झड़ी लग गई. सारण जिले के बनियापुर के विधायक केदारनाथ सिंह ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. 2020 के विधानसभा चुनाव में केदारनाथ सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल की टिकट पर जीत हासिल की थी. इसी क्रम में विक्रम के कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित विधायक सिद्धार्थ गौतम ने भी इस्तीफा दे दिया. जबकि खगडिया के परबत्ता से जदयू की टिकट पर जीत हासिल करने वाले विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया. डॉक्टर संजीव पहले ही जदयू को छोड़कर के राजद में शामिल हो चुके हैं. इस्तीफा देने की क्रम में अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित रजौली विधानसभा सीट से राजद विधायक प्रकाश वीर ने भी अपनी इस्तीफा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष को सौंप दिया. जबकि नवादा से राजद की विधायक विभा देवी ने भी अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया. विभा ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. प्रकाश वीर के भी मंगलवार को जदयू में शामिल होने की खबर सामने आ रही है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ELHmpIR