Bihar: खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का लेटर, CM नीतीश कुमार का राजगीर में कल भव्य आयोजन

Bihar: खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का लेटर, CM नीतीश कुमार का राजगीर में कल भव्य आयोजन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के 87 उत्कृष्ट खिलाडियों को सरकारी नौकरी का चयन पत्र और 812 खिलाडियों के बीच करीब 8 करोड़ रुपए की खेल सम्मान राशि का करेंगे वितरण. 5 अक्टूबर को राज्य खेल अकादमी,राजगीर में यह भव्य आयोजन होने जा रहा है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार की मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत इस वर्ष राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले 87 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का चयन पत्र दिया जा रहा है. 87 खिलाडियों में 39 महिला और 48 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं.

जरूरत के मुताबिक विभिन्न विभागों में नियुक्ति

इन खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार क्लास वन से लेकर विभिन्न श्रेणी में जरूरत के मुताबिक विभिन्न विभागों में इनकी नियुक्ति के लिए चयन पत्र दिया जा रहा है. नौकरी के लिए चयनित खिलाड़ियों में पुलिस अवर निरीक्षक के रूप में 4200/- पे ग्रेड में 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें 8 महिला खिलाड़ी हैं. बाल कल्याण पदाधिकारी के 5400/- पे ग्रेड में एक खिलाड़ी का चयन हुआ है, 1900-2000/-पे ग्रेड में निम्नवर्गीय लिपिक में 65 और कार्यालय परिचारी के रुप में 11 खिलाडियों का चयन हुआ है.

शंकरण ने आगे यह भी बताया कि इस वर्ष राज्य खेल सम्मान के रूप में 44 खेल विधाओं में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिहार के खिलाडियों, प्रशिक्षकों, खेल संघों तथा खेल अधिकारियों सहित कुल 812 लोगों के बीच करीब 8 करोड़ (7,43,00,000/-) रुपये की खेल सम्मान राशि भी इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों वितरित की जाएगी.

सम्मान पाने वालों में 152 पैरा खिलाड़ी भी हैं शामिल

खेल सम्मान राशि पाने वालों में 152 पैरा खिलाड़ी, 631 खिलाड़ी, 24 प्रशिक्षक,5 खेल संघ और एक खेल अधिकारी शामिल हैं. कुल 783 खिलाड़ियों में 297 महिला और 486 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. 2022 से इस वर्ष 2025 तक बिहार के 2085 उत्कृष्ट खिलाडियों के बीच बीच करीब 23.5 करोड़ की खेल सम्मान राशि सरकार द्वारा वितरित की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें ;मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार, अब बेरोजगार ग्रेजुएट को भी मिलेगी आर्थिक मदद

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HUhDKuG