Bigg Boss 19: ‘नीलम बचाओ आंदोलन’ बंद! कैप्टन फरहाना को बिग बॉस का झटका, ये 8 लोग हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 19: ‘नीलम बचाओ आंदोलन’ बंद! कैप्टन फरहाना को बिग बॉस का झटका, ये 8 लोग हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 19 Nomination: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन से पहले ही बड़ा ड्रामा देखा गया. दरअसल फिलहाल घर की कैप्टन फरहाना भट्ट लगातार जिस ‘बचाने के अधिकार’ को लेकर चर्चा कर रही थीं, बिग बॉस ने उस पर ही ताला लगा दिया. इस बड़े ट्विस्ट के बाद नॉमिनेशन टास्क शुरू हुआ. इस नॉमिनेशन टास्क में 8 कंटेस्टेंट पर बेघर होने की तलवार लटक गई है.

एपिसोड की शुरुआत में, नॉमिनेशन से बचाने के अधिकार को लेकर घर में गहमागहमी शुरू हो गई थी. जीशान कादरी और तान्या मित्तल ने कैप्टन फरहाना से पूछा कि वो नेहल चुडासमा और शहबाज में से किसे बचाएंगी? फरहाना ने कहा कि वो स्थिति के हिसाब से फैसला करेंगी, लेकिन बसीर ने उन्हें याद दिलाया कि उन्हें कैप्टन बनाने के लिए शाहबाज के साथ उनके पूरे ग्रुप ने लड़ाई की थी.

नेहल के लिए फरहाना ने लिया स्टैंड

जीशान ने भी कहा कि वो गौरव को कैप्टन बनाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने फरहाना का साथ दिया था. इस पर फरहाना ने साफ किया कि नेहल उनकी दोस्त हैं, इसलिए वो हमेशा उनकी पहली प्रायोरिटी रहेंगी, जिसके बाद बसीर और अमाल का नंबर आता है. लेकिन जीशान और तान्या मित्तल चाहते थे कि फरहाना नीलम को बचाएं.

‘नीलम बचाओ आंदोलन’ बंद

इस बातचीत के बीच, बिग बॉस ने अचानक सभी घरवालों से पूछा कि क्या कैप्टन को हर बार किसी को नॉमिनेशन से बचाने का अधिकार मिलता है, क्या हमेशा उनकी पावर एक जैसी रहती है? घरवालों ने ‘नहीं’ में जवाब दिया. इसके बाद बिग बॉस ने बड़ी आवाज में कहा कि “तो फिर ये नीलम बचाओ आंदोलन जो दो हफ्ते से चल रहा है वो क्या है?” बिग बॉस ने सभी को ये नसीहत भी दे डाली कि जिस अधिकार के बारे में उन्हें जीरो जानकारी है, उस पर समय बर्बाद करने के बजाय उन्हें जानना चाहिए कि कैप्टन के पास आज ऐसा किसी को भी बचाने का कोई विशेष अधिकार है ही नहीं. ये सुनकर गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज का ग्रुप खुश हो गया.

8 कंटेस्टेंट नॉमिनेट, फरहाना ने अशनूर पर दागी मिसाइल

कैप्टन का विशेष अधिकार खत्म होने के बाद नॉमिनेशन शुरू हुआ. घरवालों को बताया गया कि वो किसी एक कंटेस्टेंट को सिर्फ तीन बार ही नॉमिनेट कर सकते हैं. गार्डन एरिया को समंदर में बदल दिया गया और इस समंदर में कंटेस्टेंट के चेहरे के साथ रॉकेट रखे हुए थे. नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होते ही सबसे पहले, कैप्टन फरहाना को बुलाया गया और उन्हें एक विशेष अधिकार मिला. विशेष अधिकार के तहत उन्हें घरवाले का नाम लेना था, जो सीधे नॉमिनेट हो जाता. फरहाना ने अशनूर कौर का नाम लिया, क्योंकि उनके मुताबिक अशनूर की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है और घर में किसी के साथ मजबूत रिश्ते नहीं दिख रहे हैं. बिग बॉस ने ऐलान किया कि अब कोई भी फरहाना और अशनूर को नॉमिनेट नहीं कर सकता.

ये 8 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

  1. अमाल मलिक
  2. नेहल चुडासमा
  3. कुनिका सदानंद
  4. नीलम गिरी
  5. अशनूर कौर
  6. प्रणित मोरे
  7. तान्या मित्तल
  8. जीशान कादरी

अब देखना दिलचस्प होगा कि बेघर होने की इस जंग में कौन बचता है और किसका सफर बिग बॉस के घर में यहीं खत्म होता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZXwVebD