Bigg Boss 19: मेहंदी लगाई तो थप्पड़ पड़ता था, बाहर जाने की इजाजत नहीं थी…दीपक चाहर की बहन ने सुनाई आपबीती
Bigg Boss 19 News: बिग बॉस 19 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर अपनी एंट्री के साथ ही चर्चा में हैं. जहां एक तरफ उन्होंने घर में तान्या मित्तल को आइना दिखाया, वहीं दूसरी तरफ अब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में किए संघर्षों का खुलासा किया है. जीशान कादरी और मृदुल तिवारी से बात करते हुए क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन ने बताया कि उनके परिवार में उनकी परवरिश कितनी सख्त माहौल में हुई है.
मालती चाहर ने खुलासा किया कि उनके जन्म से पहले ही उनके पिता का एक सपना था कि उनकी बेटी आईपीएस अधिकारी बने. इस सपने को पूरा करने के लिए उनकी परवरिश बेहद अलग तरीके से की गई. मालती ने घर के अंदर बताया, “मेरे पापा का सपना था मेरे पैदा होने से पहले कि एक बेटी हो और वो IPS ऑफिसर बने. इसलिए उन्होंने बहुत कोशिश की.”
Glad someone saw through her facade and fakeness and put her exactly where she belongs. Pehli baar Tanya ke aansu kaam nahi aaye#MaltiChahar #TanyaMittal #biggboss19#bigboss #bb19 pic.twitter.com/c58sH2Ckrl
— Universal soldier (@wtfwasthatman) October 7, 2025
मेहंदी लगाने पर थप्पड़?
मालती ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें लड़कियों वाली हरकतें करने की बिल्कुल इजाज़त नहीं थी. पिता की सख्त पाबंदियों के कारण उन्हें अपनी ज्यादातर जिंदगी एक लड़के की तरह जीनी पड़ी. उन्होंने आगे कहा,”मुझे घर से बाहर जाना अलाउड नहीं था. मेरे बॉयकट हेयर थे 12वीं क्लास तक. मुझे लड़कियों जैसे कपड़े पहनना भी अलाउड नहीं था. अगर मैंने मेहंदी लगाई तो थप्पड़ पड़ता था सीधे.” मालती ने आगे कहा कि इसी वजह से वह लड़कों के साथ ज्यादा सहज महसूस करती हैं, क्योंकि वो बचपन से ही अपने पिता और उनके दोस्तों के बीच रही हैं.
टास्क में मिली ‘डायन’ की भूमिका
एक्टिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब मालती चाहर बिग बॉस 19 के घर में अपनी छाप छोड़ रही हैं. एक नए टास्क में उन्हें ‘डायन’ की भूमिका दी गई, इस टास्क में उन्हें कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करना था. अपनी इस विशेष शक्ति का इस्तेमाल करते हुए मालती ने फरहाना भट्ट के साथ मिलकर घर के कई सदस्यों को नॉमिनेट किया. नॉमिनेट होने वालों में बसीर अली, अश्नूर कौर, प्रणित मोरे, नीलम भट्ट, ज़ीशान कादरी और मृदुल तिवारी शामिल हैं.
Farhana, Malti, and Nehal want to make their own group to spice things up and bjao everyone
Because even they know things are getting boring
#FarrhanaBhatt #MaltiChahar #NehalChudasama #BiggBoss19
pic.twitter.com/vLlC7c6hKG— 𝑵𝒂𝒉𝒚𝒂𝒏
(@devil_nahyan) October 7, 2025
कौन हैं मालती चाहर?
बता दें कि 15 नवंबर 1990 को आगरा में जन्मी मालती चाहर सिर्फ एक मॉडल या एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि एक फिल्ममेकर और कंटेंट क्रिएटर भी हैं. वो भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं और क्रिकेटर राहुल चाहर की चचेरी बहन हैं. स्पोर्ट्स की पृष्ठभूमि वाले परिवार से आने के बावजूद मालती ने ग्लैमर की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/y1KtuHS
Leave a Reply