Bigg Boss 19 : ‘भाड़ में जाए टास्क!’ माइक फेंककर अमाल मलिक ने दी घर छोड़ने की धमकी, हाथापाई पर उतरे अभिषेक बजाज

Bigg Boss 19 : ‘भाड़ में जाए टास्क!’ माइक फेंककर अमाल मलिक ने दी घर छोड़ने की धमकी, हाथापाई पर उतरे अभिषेक बजाज

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 का लेटेस्ट एपिसोड ड्रामा, हाई-वोल्टेज लड़ाई और खुली धमकियों से भरा रहा. घर में रोज की तरह होने वाली नोंक-झोंक इस बार एक पायदान ऊपर चली गई, जब अभिषेक बजाज और अमल मलिक के बीच भयंकर झगड़ा हुआ. बात सिर्फ गाली-गलौज तक नहीं रुकी, बल्कि हाथापाई की नौबत आ गई और अमाल ने परिवार खत्म करने जैसी बड़ी धमकी भी दे डाली. हद तब पार हो गई जब नाराज घरवालों ने अपने माइक उतारकर बिग बॉस को ही चेतावनी दे डाली. इसके बाद बिग बॉस ने सब के खिलाफ सख्त एक्शन लिया और पूरा कैप्टेंसी टास्क रद्द कर दिया.

आज के एपिसोड की शुरुआत में ही अमल और उनके ग्रुप के सदस्य इस बात पर चर्चा करते दिखे कि जीशान कादरी दूसरे ग्रुप के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, जीशान भी दूसरी तरफ बैठकर अशनूर और अभिषेक से बात करते हुए नजर आए.

कैप्टेंसी टास्क में हुए बदलाव

आज दूसरे दिन का कैप्टेंसी टास्क शुरू हुआ और इस टास्क में पहले केयरटेकर बने जीशान कादरी. मस्ती-मजाक के बीच उन्होंने तान्या मित्तल को बुलाया. तान्या ने तुरंत नेहल को कैप्टेंसी की दौड़ से बाहर कर दिया. अगली केयरटेकर बनीं नेहल चुडासमा, जिन्होंने फरहाना को बुलाया, और फरहाना ने बिना देर किए तान्या को रेस से बाहर कर दिया.

टास्क बना अखाड़ा

नेहल के बाद अशनूर कौर के केयरटेकर बनने की बारी आई, और यहीं से घर में महा-बवाल शुरू हो गया. जैसे-जैसे अशनूर अपनी बात बोलती गईं, अमाल और अभिषेक के बीच जबरदस्त कहासुनी शुरू हो गई. इस बीच कुनिका ने इल्जाम लगाया कि अमाल ने ‘सुरसुरी’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए अशनूर और अभिषेक पर भद्दा कमेंट और एक्शन किया. हालांकि अमाल ने कहा उन्होंने ‘सुरसुरी’ कहा लेकिन न तो उनका कमेंट भद्दा था न ही एक्शन. अमाल और अभिषेक के बीच का झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई, जिसे घरवालों ने बीच-बचाव करके रोका. गुस्से से आग-बबूला अमाल ने चिल्लाते हुए कहा, “भाड़ में जाए टास्क और बिग बॉस!”

अमाल ने पार की सारी हदें

इस पूरे मामले में कुनिका सदानंद की बात पर विश्वास रखने वाली अशनूर बुरी तरह गुस्सा हो गईं और उन्होंने बिग बॉस से इस पर सख्त एक्शन लेने की मांग की. अमाल का गुस्सा भी शांत नहीं हुआ. गुस्से में आग बबूला होकर उन्होंने चुनौती दी कि “शनिवार को कोई भी बोले तो मैं देख लूंगा.” जब शहबाज उन्हें समझाने आए, तो अमाल ने हदों को पार करते हुए कहा, “खानदान खत्म कर दूंगा, क्या समझता है वो.”

कुनिका से भी भिड़े अमाल

अमाल इसके बाद सीधे कुनिका जी से भिड़ गए, उन पर घर में गलत बातें फैलाने का आरोप लगाया. अमाल का व्यवहार इतना आक्रामक था कि कुनिका भी दहल गईं. घर का माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि हर कोई गुस्से में आकर अपने माइक निकालने लगा. इस दौरान जीशान कादरी ने तो यहां तक कह दिया कि जब तक बिग बॉस अशनूर को कन्फेशन रूम में नहीं बुलाते, तब तक सभी अपना माइक उतार दें. उन्होंने एक तरह से बिग बॉस को सीधी धमकी दी थी.

बिग बॉस का बड़ा फैसला

घरवालों की इस बगावत के बाद, टास्क के बीच में ही बिग बॉस की सख्त अनाउंसमेंट हुई. उन्होंने घरवालों को लिविंग एरिया में इकट्ठा किया और साफ कहा कि वे बिग बॉस को धमकी देने वाले या उन पर सवाल उठाने वाले कोई नहीं होते हैं. उन्होंने माइक उतारने और बात-बात पर कन्फेशन रूम की मांग करने के लिए सभी को जमकर फटकार लगाई. अंत में, बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क को रद्द कर दिया और घोषणा की कि फरहाना ही इस हफ्ते भी घर की कैप्टन बनी रहेंगी. ये फैसला उन सभी के लिए एक कड़ा सबक था जिन्होंने घर के नियमों को तोड़ने की कोशिश की.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vW7gfL1