Bigg Boss 19: कैप्टन फरहाना भट्ट ने अशनूर कौर को कहा ‘छिपकली’, फिर से भड़कीं तान्या मित्तल-नेहल की दुश्मनी

Bigg Boss 19: कैप्टन फरहाना भट्ट ने अशनूर कौर को कहा ‘छिपकली’, फिर से भड़कीं तान्या मित्तल-नेहल की दुश्मनी

Bigg Boss 19 News: ‘बिग बॉस 19’ का हर-हर गुजरते दिन के साथ और गरमाता जा रहा है. इस हफ्ते ओपन नॉमिनेशन टास्क ने कंटेस्टेंट्स और दर्शकों, दोनों को हिलाकर रख दिया है. नॉमिनेशन के दौरान एक-दूसरे पर जमकर निजी हमले किए गए, जिससे घर का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया. इस बार नॉमिनेशन टास्क में एक दिलचस्प ट्विस्ट था.

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में गार्डन एरिया को समंदर वाले सेटअप में बदल दिया गया और उस सेटअप पर सभी कंटेस्टेंट के पास अपनी-अपनी नाव थी. नॉमिनेशन के नियमों के मुताबिक, जिस कंटेस्टेंट की नाव पर तीन मिसाइल गिरेंगी, वो सीधे बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा. इस टास्क ने घरवालों को एक-दूसरे पर सीधे आरोप लगाने का मौका दे दिया.

कैप्टन फरहाना ने अशनूर को कहा ‘छिपकली’

टास्क की शुरुआत में ही कैप्टन फरहाना भट्ट ने अशनूर कौर को नॉमिनेट करते हुए तीखा हमला बोला. फरहाना ने आरोप लगाया कि अशनूर का पर्सनली कोई इक्वेशन नहीं है किसी के साथ. इस पर अशनूर ने पलटवार करते हुए कहा, तुम इनसिक्योर हो. अशनूर की बात सुनने के बाद फरहाना ने जवाब दिया, “इनसिक्योरिटी, वो भी तुमसे? क्या तुमने खुद को देखा है?”

अशनूर को दिया नया नाम

फरहाना यहीं पर नहीं रुकीं, उन्होंने आगे अशनूर के लिए कहा, “इसके जैसे छिपकली से मैं डरती हूं, गायज, मुझे बोलती है कि मेरे सामने नहीं बोल पाती, तुझे नाइटमेयर्स आते होंगे मेरे.” फरहाना के इस हमले से घर में हंगामा मच गया.

तान्या-नेहल की पुरानी दुश्मनी फिर भड़की

नॉमिनेशन के टास्क में निहाल चुडासमा ने एक बार फिर तान्या मित्तल को निशाना बनाया, लेकिन इस बार नीलम बीच में आ गईं और उन्होंने नेहल को करारा जवाब दिया. नीलम ने नेहल से कहा कि “अगर किसी के पेरेंट्स ने उन्हें थाली में कुछ परोस कर दिया है, तो ये उनकी गलती नहीं है.” इसके बाद तान्या ने नेहल पर हमला बोलते हुए कहा, “मैं गंदगी में तुम्हारे जितना नीचे नहीं गिर सकती. इसके बाद नेहल ने जीशान कादरी को नॉमिनेट करते हुए कहा कि वो “थर्ड लेवल के बैकफुट पर खेलते हैं.”

अभिषेक और नीलम में भी हुआ ‘रट्टू तोता’ वाला झगड़ा

नॉमिनेशन टास्क में नीलम गिरी ने अभिषेक बजाज को निशाने पर लिया. नीलम ने अभिषेक पर जानबूझकर झगड़ा करने का आरोप लगाते हुए कहा, “अभिषेक जबरदस्ती झगड़ा करना चाहते हैं.” अभिषेक ने तुरंत जवाब देते हुए नीलम को “रट्टू तोता” (सिर्फ रटने वाला) कह डाला. अभिषेक का समर्थन करते हुए नेहल भी इस झगड़े में कूद पड़ीं और बोलीं कि नीलम अपना दिमाग इस्तेमाल नहीं करती और सिर्फ तान्या मित्तल के इशारों पर चलती है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JnywUTQ