BHU में की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत, छात्राओं ने किया हंगामा; कहा- इलाज में लापरवाही की गई

BHU में की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत, छात्राओं ने किया हंगामा; कहा- इलाज में लापरवाही की गई

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के महिला महाविद्यालय की छात्रा की अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद छात्रा को इलाज के लिए सर सुंदर लाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां छात्रा की मौत हो गई. बताया जा रहा कि छात्रा की मौत हर्ट अटैक से हुई है. छात्र की पहचान प्राची सिंह के नाम से हुई है. वो बीए सेकेंड ईयर की छात्रा थी. प्राची एन्सिएंट हिस्ट्री की छात्रा थी.

घटना बीएचयू के महिला महाविद्यालय का है. यहां के स्वस्तिकुंज छात्रावास की रहने वाली प्राची सिंह आज सुबह क्लास करने के लिए जा रही थी. इस दौरान वो अचानक बेहोश होकर गिर गई. यहां से छात्रा को एम्बुलेंस से सर सुंदर लाल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

मामले में छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्राची को अस्पताल ले जाने में और उसके इलाज में लापरवाही हुई है. उसके बाद से धीरे-धीरे कैंपस में छात्राएं नारज दिखनी शुरू हुईं. दोपहर बाद छात्राएं एमएमवी गेट पर पहुंची और हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान उनकी शिक्षिका और अधिकारियों से भी कहा सुनी हुई.

छात्राएं ने किया विरोध प्रदर्शन

देखते ही देखते सौ से ज्यादा छात्राएं विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के लिए पहुंच गई. छात्राएं वी वांट जस्टिस और शेम शेम के नारे लगाने लगीं. इस दौरान मेन कैंपस के छात्र छात्राएं भी उन्हें समर्थन देने पहुंच गए. हंगामा बढ़ता देख लंका थाने की फोर्स कैंपस में पहुंच गई.

परिजनों को दी गई जानकारी

बीएचयू के वरिष्ठ प्रोफेसरों, प्रॉक्टरों और पुलिस के समझाने के बाद छात्राओं ने बीएचयू प्रशासन को प्राची की मौत की जानकारी को लेकर दो दिन का वक्त दिया है. इसके साथ ही अपनी चार मांगें भी रखी हैं. प्रशासन ने छात्राओं की सभी मांगें मान ली हैं. देर शाम छात्राओं ने धरना समाप्त कर दिया है. पुलिस ने प्राची के परिजनों को बुला लिया है और छात्रा का शव फिलहाल मोर्चेरी में रखा गया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DI4e2zO