Bhiwandi: पैसों का लालच देकर गरीबों को फंसाते, फिर होता था धर्माांतरण का खेल, तीन गिरफ्तार

Bhiwandi: पैसों का लालच देकर गरीबों को फंसाते, फिर होता था धर्माांतरण का खेल, तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र के भिवंडी क्षेत्र में सेवाभावी संस्था के नाम पर गरीब और वनवासी समाज के लोगों को लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यह कार्रवाई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सतर्कता से संभव हुई है. जानकारी के अनुसार भिवंडी इलाके में भुईशेत और चिंबी पाडा इलाके में लड़कियों और बच्चों का ईसाई धर्म में प्रवेश संस्कार कराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. टीवी 9 भारतवर्ष की टीम उसी गांव में पहुंची जहां धर्म परिवर्तन का काम कई महीनों से चलता रहा है.

भिवंडी इलाके के आसपास 10 से 15 किलोमीटर के अंदर 50 से अधिक गांव हैं. इन्हीं गांव में भुईशेत नाम के गांव में जहां मराठी , आगरी आदिवासियों की लंबे समय से रिहाइश है.इलाका बेहद पिछड़ा हुआ है, मुंबई से सटा हुआ है. लेकिन हैरानी इस बात की है कि इस गांव में सरकारी स्कीम सिर्फ नाम की पहुंच रही हैं. लोग आज भी ग्रामीण जिंदगी बिता रहे हैं. यहां घरों में गैस चूल्हे नहीं हैं, गरीब आदिवासी जंगल से लकड़ियां काट कर और खेती करके अपना गुजर बसर करते हैं.

लालच देकर कराते थे धर्मांतरण

ईसाई मिशनरियां हमेशा से ऐसे ही इलाके को टारगेट करती हैं जहां लोग सर्व शिक्षा अभियान की फहरिस्त और बुनियादी सहूलतों से कोसों दूर हैं. क्योंकि गुरबत और भूख का कोई मजहब नहीं होता और इन इलाकों में रहने वालों का मामला ऐसा ही है की फल अगर कांटे दार पेड़ में मिले तो उसे तोड़ने में इन्हें कोई बुराई नजर नहीं आती. यही वजह है कि धर्मांतरण के इस जाल में बड़े ही आसानी से यहां के आदिवासी फंस जाते हैं. लोगों ने कहा कि महीने में कई बार वो ईसाई के लोग आते थे अपने बारे में बताते थे.

वहीं इस पूरे मामले में गांव के एक लड़के, जो शिकायतकर्ता है, उसने बताया कि ईसाई धर्म के लोग हमारे गांव में आते थे और अपने धर्म का प्रचार करते थे और सभी लोगों को बोला जाता था कि हिंदू भगवान की पूजा मत करो. ईसा मसीह को मानो आपको सुख समृद्धि और पैसे भी मिलेंगे.

पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट

वहीं बजरंग दल के लोगों का कहना हैं कि हमने देखा कि किस तरीके से तीन लोग गांव में पहुंच के ईसाई धर्म का प्रचार करके लोगों का धर्म परिवर्तन करते हुए नजर आए. इसके बाद हमने एक्शन लिया पुलिस से शिकायत की.

वहीं धर्म परिवर्तन के मामले में आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां भिवंडी में धर्म परिवर्तन चलाने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cfdMxjJ