DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

BEO ने छुट्‌टी से लेकर लापरवाही के रेट तय किए:ऑडियो वायरल- जिन टीचर्स पर FIR, उन्हीं ने ऑडियो DM को दिया

बरेली में बीईओ राकेश कुमार का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शिक्षकों से छुट्टी, मिड-डे मील अन्य कामों के एवज में पैसे मांग रहे हैं। यह वही बीईओ हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले दो शिक्षकों पर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की एफआईआर कराई थी। अब उन्हीं शिक्षकों ने उनका ऑडियो वायरल कर पूरे बेसिक शिक्षा विभाग को कटघरे में ला खड़ा किया है। मामला रामनगर ब्लॉक के परिषदीय स्कूल गुलेली और मझौआ का है। अब जानिए पूरा मामला…. पहले शिक्षकों के खिलाफ किया था मुकदमा बीईओ राकेश कुमार ने हाल ही में टीचर शुभम कुमार और टीचर राकेश कुमार के खिलाफ सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया गया था कि दोनों शिक्षकों ने बीईओ से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इस एफआईआर के बाद पूरे ब्लॉक में हड़कंप मच गया था। लेकिन मामला पलट गया। अगले ही दिन उन्हीं शिक्षकों ने बीईओ का एक कथित ऑडियो वायरल कर दिया। इसमें बीईओ खुद शिक्षकों से अलग-अलग विभागीय कार्यों में सुविधा देने के बदले रुपए मांगते सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो सामने आते ही शिक्षकों ने इसे अधिकारियों को सौंप दिया और कहा- बीईओ उन पर झूठे मुकदमे कर दबाव बना रहे थे। महकमे में खलबली, शिकायत पहुंची DM और SSP तक ऑडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में अफसरों के बीच खलबली मच गई। शिक्षकों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से की है। SSP ने पूरे मामले की जांच सीओ को सौंपी है। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संजय सिंह ने भी विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच टीम को यह पता लगाना है कि वायरल ऑडियो में बीईओ की आवाज असली है या नहीं, और क्या रिश्वत मांगने की बात सच है। अगर आरोप सही पाए गए तो बीईओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ आपराधिक केस दर्ज हो सकता है। रिश्वत के आरोप से शिक्षा विभाग की छवि पर दाग बरेली में यह पहला मौका नहीं है, जब शिक्षा विभाग रिश्वतखोरी के आरोपों में घिरा हो। लेकिन इस बार मामला इसलिए गंभीर हो गया है, क्योंकि आरोप लगाने वाले और आरोपी दोनों सरकारी शिक्षक हैं। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर पैसे के लेन-देन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। ऑडियो में बीईओ और शिक्षक के बीच कई बातचीत के अंश हैं, जिनमें छुट्टी स्वीकृति, मिड-डे मील की रिपोर्ट और स्कूल से जुड़ी अन्य प्रशासनिक फाइलों पर चर्चा है। कहा जा रहा है कि बीईओ काम करवाने के बदले रकम तय कर रहे थे। जांच के बाद ही होगा सच का खुलासा फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। SSP अनुराग आर्य ने कहा- ऑडियो की तकनीकी जांच कराई जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, BSA संजय सिंह ने कहा- मेरे संज्ञान में ये मामला आया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कुछ दिनों पहले एक टीचर को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ने रंगे हाथों पकड़ा था। …………………… ये भी पढ़ें – गोरखपुर में बहन को मारकर गर्दन की हड्‌डी तोड़ी:बोरी में ठूंसकर फेंका शव; कातिल भाई का कबूलनामा- अफसोस नही गोरखपुर में बहन की बेरहमी से हत्या करने वाले भाई राम आशीष (32) को कोई अफसोस नहीं है। 27 अक्टूबर को उसने गला घोंटकर बहन को मार डाला। फिर बोरी में भरने के लिए लाश को ऐसा मोड़ा-मरोड़ा कि गले की हड्‌डी तक टूट गई। दोनों हाथों की हडि्डयां भी कई जगह से टूट गईं। इस हत्या के पीछे 6.87 लाख रुपए का मुआवजा है, जिसमें बहन का हिस्सा था। पढ़ें पूरी खबर…..


https://ift.tt/aIQBJMj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *