Benjamin Netanyahu UN Speech: नेतन्याहू ने ऐसा क्या कर दिया कि मच गया बवाल?
संयुक्त राष्ट्र महासभा में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भाषण चर्चा का विषय बन गया है. भाषण के दौरान उनके सूट पर एक QR कोड देखा गया, जिसने सबका ध्यान खींचा. ये कोड दरअसल 7 अक्टूबर के अत्याचारों का दस्तावेजीकरण करने वाली एक वेबसाइट का लिंक था. न्यूयॉर्क में इजरायली जन कूटनीति के तहत इसे बिलबोर्ड और डिजिटल स्क्रीन पर भी प्रदर्शित किया गया था. नेतन्याहू ने अपने भाषण में गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सीधे संबोधित किया. उन्होंने हिब्रू और अंग्रेजी दोनों में संदेश देते हुए कहा कि इजराइल उन्हें एक पल के लिए भी नहीं भूला है और उन्हें वापस लाने तक नहीं रुकेगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RUcBxus
Leave a Reply